इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में 6 नाबालिग लापता, सभी में अपहरण का मामला हुआ दर्ज

सामाजिक संस्था से भी बच्चा लापता
इन्दौर।  पुलिस (Police)  की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर से नाबालिग बच्चों (minor children) के अपहरण (kidnapping) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल फिर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में एक सामाजिक संस्था (social institution) और बालिकागृह (girl’s home) सहित अन्य जगह से 6 नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी दर्ज की गई है।


अपहरण के पहले मामले में बाणगंगा पुलिस (banganga police) को नंदबाग कालोनी में संचालित सागर सामाजिक विकास संस्था चैतन्यधाम के आनंद मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी संस्था में निवासरत बालक सुमित पिता बिसेन (14) रात में बगैर बताए संस्था परिसर से कहीं चला गया, जिसे संस्था के अन्य लोगों ने काफी तलाशा, मगर वह नहीं मिला। इसी प्रकार राऊ स्थित जीवन ज्योति बालिकागृह की नीमल व्यास ने पुलिस को गुमशुदगी (missing) दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात बदमाश उनके बालिकागृह की कशिशा वर्मा (17) नामक नाबालिग को कोई अज्ञात बदमाश बहलाकर अपने साथ ले गया। वहीं लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lasudia police station area) के अरण्डिया कांकड़ में रहने वाली सीमा पति ब्रजेश की बेटी जाह्नवी (16), बाणगंगा थाना क्षेत्र के शिवकंठ नगर में रहने वाले भाकम जाटव की लडक़ी प्रियंका जाटव (16), चन्दन नगर थाना क्षेत्र के गोंदीवाले कुएं के सामने रहने वाले संजय बछाने की बेटी जयंतिका (15) और किशनगंज थाना क्षेत्र के महूगांव (Mahungaon) में रहने वाले प्रशांत माथुर की बहन रीना पिता संतोष माथुर (14) को भी अज्ञात बदमाश बहलाकर अपने साथ ले गए। पुलिस (Police) ने सभी मामलों में अपहरण का प्रकरण (case) दर्ज कर लापताओं को अपने स्तर पर खोजना शुरू किया है।

Share:

Next Post

अखिलेश यादव के बयान के बाद ट्विटर वार पर उतरी कांग्रेस, कहा- नई हवा है जो भाजपा है वही सपा

Mon Nov 1 , 2021
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद कांग्रेस ट्वीटर वार पर उतर आई है। प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का फोटो अपलोड करते हुए इन्हें नकली समाजवादी करार दिया है। वहीं, इस सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व […]