देश

गुजरात के तट से 6 पाकिस्तानियों को पकड़ा, 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त

डेस्क। गुजरात के तट से 6 पाकिस्तानियों को सर्च आपरेशन के दौरान पकड़ा गया है। गुजरात एटीएस, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन में इन 6 पाकिस्तानियों की धरपकड़ की गई है। इस दौरान इनके पास से 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। पकड़े गए इन पाकिस्तानियों को पोरबंदर लाया जाएगा। कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर अब तक 3,135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।


जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल, एनसीबी और एटीएस द्वारा संयुक्त अभियान में 11-12 मार्च की रात को एक संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है। इसमें चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। इनके पास से लगभग 480 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ पकड़े गए। संयुक्त अभियान में पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में की गई कार्रवाई में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया। ऑपरेशन में आईसीजी, एनसीबी और एटीएस गुजरात के बीच अच्छे कॉर्डिनेशन के कारण ये नाव पकड़ी जा सकी।

Share:

Next Post

CAA के नियमों पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट पहुंची मुस्लिम लीग, याचिका में कही ये बात

Tue Mar 12 , 2024
नई दिल्ली। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) द्वारा अधिसूचित नियमों के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में मुस्लिम लीग ने कहा है कि नागरिकता संशोधन नियम मनमाने हैं […]