उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सिलेंडर सब्सिडी के 600 रुपए लाडली बहनों के खातों में होंगे जमा

उज्जैन। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहनाओं को राखी का उपहार देते हुए 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, मगर इसको लेकर कई तरह के भ्रम भी उत्पन्न हो गए, क्योंकि यह लाभ सिर्फ उन लाडली बहनाओं को मिलेगा, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है।
वहीं अब शासन ने यह भी स्पष्ट किया कि 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच सिलेंडर बुकिंग करने वाली बहनाओं को ही इसका लाभ दिया जाएगा और लगभग 681 रुपए की सब्सिडी उनके खातों में जमा करवा दी जाएगी। दरअसल उज्जवला योजना में जिन महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए उन्हें लाभान्वित करने के लिए यह घोषणा की गई है, क्योंकि इस योजना में शामिल सभी महिलाओं को लाडली बहना का लाभ भी दिया जा रहा है और पूरे प्रदेश में इन महिलाओं की संख्या 88 लाख है। मगर इनमें से भी सब्सिडी का लाभ सिर्फ उन महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने 4 जुलाई से 31 अगस्त तक सिलेंडर तक बुकिंग कराई है।


जिन्होंने गैस टंकी बुक कराई, उन्होंने साढ़े चार सौ के लालच में बुकिंग कैंसल करवा दी
घरेलू गैस टंकी के साढ़े चार सौ रुपए में देने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कल दिनभर महिलाएं गैस एजेंसियों पर पूछताछ करती रहीं, लेकिन एजेंसियों ने कह दिया कि अभी तक आईल कंपनियों को आदेश नहीं मिले हैं, जिससे वे उन्हें जानकारी दे सके। इस पर कई लोगों ने तो बुकिंग नहीं करवाई, वहीं जिन्होंने एक दिन पहले बुकिंग करवाई थी, उन्होंने भी कैंसल करवा दी। हालांकि अभी टंकी 1131 में ही दी जा रही है।

Share:

Next Post

‘जवान’ के एक डायलॉग से शाहरुख खान ने दिया समीर वानखेड़े को जवाब, लिया बेटे का बदला

Thu Aug 31 , 2023
मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान का ट्रेलर आ गया है. पौने 3 मिनट का ये ट्रेलर फिल्म के हिट होने की गारंटी दे रहा है क्योंकि इसमें कई जबरदस्त डायलॉग हैं. शाहरुख ने जैसे ही इसे रिलीज़ किया तो सोशल मीडिया पर इसका बज़ बनने लगा. लेकिन इनमें […]