देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 64 नये मामले, एक मरीज की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 64 नये माम (64 new cases of corona last 24 hours) ले सामने आए हैं, जबकि 125 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 858 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 3,330 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 64 पॉजिटिव और 3,266 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 16 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.9 रहा। नये मामलों में इंदौर में 24, भोपाल में 12, जबलपुर और रायसेन में 6-6, सीहोर में 4, डिंडौरी और शिवपुरी में 2-2 तथा बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, नरसिंहपुर, सागर और उज्जैन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 37 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर जिले का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,766 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 42 हजार 662 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,52,858 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,41,453 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 125 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 699 से घटकर 639 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 23 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 21 अगस्त को शाम छह बजे तक 478 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 81 लाख, 40 हजार 286 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः राज्यपाल मंगुभाई पटेल हुए कोरोना संक्रमित

Mon Aug 22 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और […]