खेल देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः मप्र के Players ने आठ स्वर्ण समेत जीते 10 पदक

बांधवी सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में जीते 4 स्वर्ण पदक, मप्र के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 42 पदक अर्जित किए

भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में गुरुवार को मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों (Players of Madhya Pradesh Shooting Academy) ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में 8 स्वर्ण सहित कुल 10 पदकों पर कब्जा जमाया है। मप्र अकादमी की बांधवी सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 4 एवं टीम में 4 सहित कुल 8 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अकादमी की आशी ने दो कांस्य पदक जीते। इसके साथ ही चैंपियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 42 पदक जीत लिए हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी है।

खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित मप्र शूटिंग अकादमी में 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 का आयोजन 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है।


गुरुवार को खेले गए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे-

50 मीटर रायफल प्रोन महिला
बांधवी मप्र 626.0 स्वर्ण
सुरभि भारद्वाज रापोल तेलंगाना 623.7 रजत
अंकिता गुप्ता डीजीक्यूए 620.3 कांस्य

50 मीटर रायफल प्रोन महिला टीम
मप्र- बांधवी, आशी, सुनिधि 1861.0
हरियाणा- मीना, निश्चल, शिरिन 1846.2
पंजाब- वंशिका, सिफ्ट कौर, चाहत 1841.5

50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर महिला
बांधवी -मप्र 626.0 स्वर्ण
सुरभि -तेलंगाना 623.7 रजत
आशी -मप्र 619.0 कांस्य

50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर महिला टीम
मप्र- बांधवी, आशी, मानसी 1850.1
राजस्थान- स्वीटी, कृति, साफिया 1822.9
हरियाणा- निश्चल, निशिता, रमिता 1817.5

50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर महिला सिविलियन
बांधवी -मप्र 626.0 स्वर्ण
सुरभि -तेलंगाना 623.7 रजत
आशी -मप्र 619.0 कांस्य

50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर महिला टीम सिविलियन
मप्र- बांधवी, आशी, मानसी 1850.1
राजस्थान- स्वीटी, कृति, साफिया 1822.9
हरियाणा- निश्चल, निशिता, रमिता 1817.5

50 मीटर रायफल प्रोन महिला सिविलियन
बांधवी -मप्र 626.0 स्वर्ण
सुरभि भारद्वाज रापोल -तेलंगाना 623.7 रजत
अंकिता गुप्ता -डीजीक्यूए 620.3 कांस्य

50 मीटर रायफल प्रोन महिला सिविलियन टीम
मप्र- बांधवी, आशी, सृष्टि 1851.2 स्वर्ण
रेलवे- रूचिरा, शिखा, किन्नोरी 1837.2 रजत
पंजाब- महक, सिफ्ट कौर, चाहत 1836.0 कांस्य

शुक्रवारको खेले जाने वाले मुकाबले
प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार, 10 दिसम्बर को प्रातः 10.15 बजे 10 मीटर एयर रायफल मैन रिले इवेन्ट खेला जाएगा। 12.00 से 2.00 बजे तक 10 मीटर एयर रायफल मेन, जूनियर एवं यूथ के मुकाबले खेले जाएंगे। विक्ट्री सैरेमनी अपरांह 3.00 बजे आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण शाम को किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ग्वालियर में जनवरी 2023 तक तैयार हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमः सिंधिया

Fri Dec 10 , 2021
– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लिया जायजा ग्वालियर। विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होकर ग्वालियर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वर्ष-2022 के अंत तक तैयार हो जायेगा। जनवरी 2023 में ग्वालियर के इस नए मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी। […]