खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

64वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल) चैम्पियनशिप-2021 का शुभारम्भ आज

देश की 41 यूनिट के 3600 खिलाड़ी 70 स्वर्ण पदक पर साधेंगे निशाना

भोपाल। भोपालवासी गुरुवार, 25 नवंबर से 15 दिनों तक देश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शूटिंग सितारों को अपने हुनर का प्रर्दशन करते हुए देख सकते हैं। 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल) चैम्पियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, बिसनखेड़ी (गोरागांव), भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस गुरुवार, 25 नवंबर को सुबह 10:30 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। विधायक तथा म.प्र. राज्य रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेंदोला विशिष्ट अतिथि होंगे। नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष रनिन्दर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

प्रतियोगिता के मुकाबले प्रतिदिन प्रातः 8:15 से शाम 5 बजे तक खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप के बेहतर संचालन के लिए खेल विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चैम्पियनशिप में 10 मीटर और 50 मीटर में मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में रायफल के पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 2202 तथा महिला खिलाड़ियों की संख्या 1301 है। चैम्पियनशिप में 18 साल से कम पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 706 तथा महिला खिलाड़ियों की संख्या 504 है।

भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल कुवंर सुल्तान सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल पवन सिंह तथा सेक्रेटरी राजीव भाटिया तथा खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने बुधवार को चैम्पियनशिप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के लिए मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में सभी सुविधाएं हैं। यहां का वातावरण किसी भी विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज जैसा है।

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में भाग ले रहे कुल 3524 खिलाड़ियों में 40 प्रतिशत खिलाड़ियों की उम्र 18 साल से कम है। चैंपियनशिप में ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। इनमें 6 अर्जुन अवार्डी भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के साथ कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनने की भी उम्मीद की जा सकती है। इसमें देश की कुल 41 यूनिट के खिलाड़ी शामिल है।

एनआरएआई के सेक्रेटरी राजीव भाटिया ने बताया कि अगले ओलंपिक के लिए लगभग दो साल का समय है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता और क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करना होती है। इस लिहाज से यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट से शीर्ष 8 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि मप्र की खेल मंत्री का खेलों के प्रति रूझान और खेलों के विकास के लिए बहुत बड़ा कदम है। उनके प्रयासों से यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।

मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल
चैंपियनशिप में मेजबान मध्यप्रदेश का 256 सदस्यीय दल भागीदारी कर रहा है। सबसे बड़ा दल महाराष्ट्र के 518 सदस्य है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश से 440, राजस्थान 368, हरियाणा 344 और पंजाब से 221 खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। चैंपियनशिप में 70 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर किया जा रहा है। उन्होंने चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर लगातार मॉनीटरिंग की। म.प्र. शूटिंग अकादमी पूर्णतः वातानुकूलित है तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए तैयार की गई है। इसमें 50 मीटर की 60 लेन, 10 मी की 70 लेन और 25 मी की 50 लेन है। वहीं ट्रेप शूटिंग की 3 लेन तैयार की गई है। अकादमी में डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कांफ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल एवं किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूर्णतः ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है, जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग और पौध-रोपण पर्याप्त मात्रा में किया गया है।

37 एकड़ में फैली अकादमी
शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष-2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया गया। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की गई है। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 50 लेन बनाई गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है और इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है।

प्रतियोगिता के स्टार खिलाड़ी
64वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल) चैम्पियनशिप में दीपक कुमार (10 मी रायफल), अंजलि मंदर भागवत (50 मी.रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), दीपाली देशपांडे (50 मी.रायफल प्रोन), दिव्यांश सिंह परमार (10 मी. एयर रायफल), अपूर्वी चंदेला (10 मी. एयर रायफल), ई. वेलावेरियन (10 मी. एयर रायफल), संजीव राजपूत (50 मी. रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मी. रायफल, 3 पोजीशन), अंजुम मौदगिल (50 मी.3 पोजीशन और 10 मी.एयर रायफल), तेजस्विनी सावंत (50 मी. रायफल 3 पोजीशन, 10 मी. एयर रायफल, 50 मी. प्रोन), श्रेया अग्रवाल (10 मी. एयर रायफल), मेहुली घोष (10 मी. एयर रायफल), यश वर्धन (10 मी. एयर रायफल) और शाशु तुषार माने (10 मी. एयर रायफल) आदि स्टार खिलाड़ी भोपाल में शामिल होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

You will want to have a few moments to think of the essay which you’re going to write apps for aspiring writers and you will need to be certain that you write the article in an organized and well-organized way.

Share:

Next Post

अमेजन के खिलाफ देशभर के व्यापारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Thu Nov 25 , 2021
– गांजा और बमों में इस्तेमाल केमिकल की बिक्री पर उठाए सवाल नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने देश के 500 से ज्यादा जिलों के 1200 से अधिक शहरों में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (e-commerce company amazon) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। कैट ने बुधवार को कहा कि […]