बड़ी खबर

राज्यों को अब तक दी गई vaccine की 66 करोड़ खुराक, केंद्र ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्ली। केंद्र (Center) की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territorie) को अबतक कोविड-19 टीके (covid-19 vaccines) की 66.07 करोड़ से अधिक खुराक मुफ्त में सरकारी खरीद श्रेणी के तहत मुहैया कराई गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस समय भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीके की 4.49 करोड़ (4,49,68,620) खुराकें उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल किया जाना है।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार देश में कोविड-19 से प्रतिरक्षण के लिए टीकाकरण का दायरा और गति बढ़ाने को कृत संकल्प है. बयान में कहा गया, ‘‘अबतक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 66.07 करोड़ से अधिक (66,07,19,455) खुराकें सरकारी खरीद श्रेणी (मुफ्त में) के तहत मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा 85 लाख से ज्यादा (85,63,780) खुराकें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है।’’


उपलब्धता के साथ ही बढ़ेगी टीकाकरण की गति
बयान में कहा गया कि टीके की खुराक की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण की गति बढ़ेगी और टीके की उपलब्धता संबंधी जानकारी पहले ही मुहैया कराने से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण की बेहतर योजना बनाने में मदद मिल रही है और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके की खुराक उपलब्ध करा रही है. सार्वभौमिक टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार देश में मौजूद टीका उत्पादकों के उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा खरीद कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दे रही है।

किस राज्य में कितने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
देशभर में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्तर प्रदेश में लगी. यहां 2862649 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा, यहां 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा. महाराष्ट्र में 984117 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. हरियाणा में 6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. भारत में शुक्रवार को 1 करोड़ 64 हजार 32 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी. इसी के साथ अब तक 621706882 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है. देश में अब तक 480878410 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. जबकि 140828472 ऐसे लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

Share:

Next Post

समाज का प्रकाश स्तम्भ होता है शिक्षक

Sun Sep 5 , 2021
– रमेश सर्राफ धमोरा शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन के वास्तविक निर्माता होते हैं जो न सिर्फ हमारे जीवन को आकार देते हैं। बल्कि हमें इस काबिल बनाते हैं कि हम पूरी दुनिया में अंधकार होने के बाद भी प्रकाश की तरह जलते रहें। शिक्षक समाज में प्रकाश स्तम्भ की तरह होता है। जो अपने शिष्यों […]