बड़ी खबर

उत्तराखंड में 70 में से 69 विधायकों ने ली शपथ, 5 ने संस्कृत में, किशोर उपाधयाय ने ली गढ़वाली में शपथ


देहरादून। आज उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) के नवनिर्वाचित 70 में से 69 विधायकों (69 out of 70 MLAs) ने शपथ ली (Took Oath) । 5 ने संस्कृत में (5 in Sanskrit), किशोर उपाधयाय (Kishor Upadhyay) ने गढ़वाली में ली शपथ (Took Oath in Gadhwali) ।


नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। बंशीधर भगत ने राजभवन में राज्यपाल से पहले प्रोटेम स्पीकर की शपथ ग्रहण की। सुबह 11:00 बजे से विधायकों को शपथ दिलाना शुरू किया गया। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने घोषणा की कि 70 में से 69 विधायकों ने पद की शपथ ली है।

किच्छा से नवनिर्वाचित विधायक तिलक राज बेहड़ शपथ लेने नहीं पहुचे, इसलिए प्रोटेम स्पीकर में फोन कर उनसे बात की। तिलक राज बीहड़ ने तब अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खुद को आने में असमर्थ बताया।

बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 69 में से 5 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली, जबकि टिहरी से विधायक चुने गए किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली भाषा मे शपथ ली, जिसके बाद उन्हें हिंदी में भी शपथ दिलवाई गई ।

Share:

Next Post

भोपाल फिर बनेगा हॉकी की नर्सरी, खेल सुविधाओं में नहीं आने देंगे कमी : शिवराज

Mon Mar 21 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि भोपाल कभी हॉकी की नर्सरी (hockey nursery) था, हम पुनः भोपाल को हॉकी की नर्सरी (hockey nursery) के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। हॉकी हमारे देश का मान है, भोपाल की शान है और भारत (India) की जनता का सम्मान […]