क्राइम मध्‍यप्रदेश

MP के सीधी में कॉलेज की 7 छात्राओं से दुष्कर्म, वॉइस चेंजिंग ऐप से झांसा देकर बुलाया

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi district of Madhya Pradesh) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवाज चेंज करने वाले मैजिक वॉइस ऐप (voice app) के जरिए शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं (Girls studying in government colleges) को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे. मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति और उसके सहयोगी राहुल प्रजापति, संदीप प्रजापति, लवकुश प्रजापति सहित चार लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है.

मामले का मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति पेशे से मजदूर है. वह यूट्यूब से आवाज बदलने वाले मैजिक ऐप की मदद से छात्राओं को निशाना बनाता था. पुलिस ने बताया कि सीधी जिले जमोड़ी थाना के अमरवाह गांव रहने वाला बृजेश प्रजापति मुख्य आरोपी है. वह अपनी ससुराल मड़वास में रहकर इस तरह की घटना को अंजाम देता था. इस वारदात में शामिल एक आरोपी छात्र कुछ समय पहले कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. वह शासकीय कॉलेज के वॉट्सएप ग्रुप से नंबर निकाल कर आरोपी को दे रहा था. इस मैजिक ऐप के जरिए सीधी संजय गांधी कॉलेज में पदस्थ रंजना मैडम बनकर महिला की आवाज में पीड़ित छात्राओं से बात करते थे.


जब छात्राओं को भरोसा हो जाता था, तब आवाज बदलकर आरोपी कहते थे कि अपने बेटे को निगरी समीप भेज रही हूं, छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आ जाना. इसके बाद जब पीड़ित छात्राएं बताई गई जगहों पर पहुंचती थीं, तो उन्हें बाइक में बैठाकर सुनसान जगह ले जाया जाता था. इसके बाद वहां उनके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया जाता था. रीवा रेंज के एडीजी महेंद्र सिंह सिकरवार मुताबिक, सीधी जिले मझौली थाना में एक महिला का फोन आया था. इस दौरान मिली शिकायत की जांच की गई.

फिर भारी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वो अब तक 7 छात्राओं को अपना शिकार बना चुका है. इसमें एक-एक करके छात्राओं ने अलग-अलग पुलिस थानों में 4 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया ने शेयर करते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव निशाना बनाते हुए पुलिस पर सवाल उठाए हैं.

Share:

Next Post

तलाक की अफवाहों पर आया नताशा का रिएक्शन, जानिए क्या बोली हार्दिक पांड्या की पत्नी

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (cricketer hardik pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस बात पर गौर किया कि नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से पंड्या हटा लिया है. […]