बड़ी खबर

गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा, गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजकोट: गुजरात के राजकोट (Rajkot of Gujarat) में शनिवार को एक टीआरपी गेम जोन (TRP game zone) में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बच्चे अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. गेम जोन में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने के बाद करीब एक किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखा जा सकता है. आग का भयावह मंजर देख हर किसी की रूह कांप गई. लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. राजकोट में लगी इस आग की घटान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में पूरा गेम जोन धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छुट्टियों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं, जिस दौरान यह घटना घटी है. उस समय यहां बच्चों की काफी भीड़ थी.


अहमदाबाद के टीआरपी गेम जोन के बाद राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगी है. राजकोट का ये गेम जोन आग से जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. यह गेम जोन एक टीन शेड नीचे चल रहा था. हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है. आग की लपटें बढ़ती देख मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मोके पर पहुंच गई हैं.

मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने के प्रयास लगातारी जारी हैं. लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. गेम जोन में लगी आग को बुझाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जैसे-जैसे आग बढ़ती गई टीन शेड नीचे गिर गया है. घटनास्थल पर हवाएं भी तेज चल रही हैं. इसलिए भी आग बुझाने में दिक्कत आ रही है.

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के चलते इस गेम जोन में बच्चों की भीड़ बनी रहती थी. शनिवार को भी बड़ी संख्या में बच्चे यहां गेम्स का मजा ले रहे थे. गेम जोन में आग कैसे लगी? अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं हो पाई है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन आग लगने की वजह की जानकारी जुटा रही है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.

Share:

Next Post

MP के सीधी में कॉलेज की 7 छात्राओं से दुष्कर्म, वॉइस चेंजिंग ऐप से झांसा देकर बुलाया

Sat May 25 , 2024
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi district of Madhya Pradesh) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवाज चेंज करने वाले मैजिक वॉइस ऐप (voice app) के जरिए शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं (Girls studying in government colleges) को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे. […]