बड़ी खबर

कांग्रेस के 7 और 1 भाजपा पार्षद आप में शामिल हो गए डेरा बस्सी में


चंडीगढ़ । डेराबस्सी में (In Dera Bassi) कांग्रेस के सात पार्षद (7 Congress Councilors) और 1 भाजपा पार्षद (1 BJP Councilor) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए (Joined) । इससे आप के लिए नगर परिषद में सरकार बनाने का बड़ा रास्ता खुल गया है। कुल 19 पार्षदों में से अब ‘आप’ के पास कम से कम 12 पार्षदों का समर्थन होने का दावा है, जिसमें तीन शिअद पार्षदों का समर्थन भी शामिल है।


पार्षदों का दलबदल कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसने लंबे समय के बाद पिछले साल शिअद से नगर निकाय छीन लिया था मंगलवार के दलबदल से पहले कांग्रेस के 14 पार्षद थे। डेरा बस्सी नगर परिषद के अध्यक्ष रंजीत सिंह रेड्डी ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्षद आप में शामिल हो जाएंगे। खरड़ के बाद, डेरा बस्सी जिले का दूसरा नगर निकाय है जहां पार्षदों ने सत्तारूढ़ दल को गले लगाने का फैसला किया।

आम आदमी पार्टी में शामिल कांग्रेस के 7 पार्षदों में वार्ड नंबर सात से विपिनदीप कौर, वार्ड नंबर आठ से जसविंदर सिंह, वार्ड नंबर 11 से इंदु सैनी, वार्ड नंबर 15 से सुषमा चड्ढा, वार्ड नंबर-16 से हरविंदर पटवारी, वार्ड नंबर-17 से कुलविंदर कौर, वार्ड नंबर-19 से विक्रांत पवार के नाम शामिल हैं। ये सभी पार्षद कांग्रेस पार्टी से थे। वहीं एक मात्र बीजेपी पार्षद जो आप में शामिल हुए हैं वो वार्ड नंबर 12 से अमित वर्मा थे। वहीं वार्ड नंबर 13 से आजाद पार्षद आशु उपनेजा और पत्नी नरेश उपनेजा ने भी आम आदमी पार्टी का साथ पकड़ लिया है।

शिअद पार्षदों ने शहर में ‘विकास’ के लिए डेरा बस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को अपना समर्थन देने का वादा किया था। इसके साथ ही अब ‘आप’ को नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश करने के लिए सिर्फ 11 पार्षदों के समर्थन की जरूरत है।

Share:

Next Post

कुमार विश्वास और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ दर्ज एफआईआर हाईकोर्ट ने की रद्द

Wed Oct 12 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने कवि कुमार विश्वास (Poet Kumar Vishwas) और बीजेपी नेता (BJP Leader) तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को रद्द करने के निर्देश दिए (Instructed to Cancel) । ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद […]