बड़ी खबर

बस नदी में गिरने से आईटीबीपी के 7 जवानों की मौत-30 जवान घायल


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में (In Jammu-Kashmir Pahalgam) बस नदी में गिरने से (Due to Bus Falling into River) आईटीबीपी के 7 जवानों (7 ITBP Jawans) की मौत हो गई (Died) और 30 जवान घायल हो गए (30 Jawans Injured) । बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की तरफ लौट रहे थे कि तभी ब्रेक फेल होने के बाद चालक का बस से नियंत्रण खो गया, जिससे बस 60 मीटर नीचे रिवरबेड में गिरी। बस में 40 लोग सवार थे जिसमें आईटीबीपी के 37 जवान थे। जवानों को अस्पताल ले जाया गया।


आईटीबीपी के पीआरओ ने बताया, “सभी जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात थे। यात्रा समाप्त होने के बाद वे वापस लौट रहे थे। सात जवानों की मौत हुई है और 30 जवान घायल हुए हैं। हम घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराएंगे। आईटीबीपी मुख्यालय स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रभावित परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी।”

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी कर्मियों के अनमोल जीवन का दुखद नुकसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने भी आईटीबीपी जवानों के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, “चंदनवाड़ी के पास बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना। घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

Share:

Next Post

नीतीश कैबिनेट के विस्तार में 31 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ

Tue Aug 16 , 2022
पटना । बिहार में (In Bihar) पांच दिन पूर्व (Five Days Ago) नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी (Made under the leadership of Nitish Kumar) महागठबंधन कैबिनेट (Grand Alliance Cabinet) के विस्तार में (In the Expansion) 31 विधायकों (31 MLAs) ने मंत्रीपद की शपथ ली (Took Oath as Ministers) । राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन […]