खेल

जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले Teem India में हुआ बड़ा बदलाव, इस प्लेयर की हुई एंट्री


नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो रही है. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम हरारे में प्रैक्टिस कर रही है और अब वनडे सीरीज़ की बारी है. लेकिन टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय भी है, चोटिल वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने की वजह से टीम इंडिया में बदलाव हुआ है.

पहले वनडे मैच से ठीक पहले अब टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर का रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है. ऑलराउंडर शहबाज़ अहमद को उनकी जगह टीम में लाया गया है, शहबाज़ ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

बीसीसीआई द्वारा एक प्रेस रिलीज़ में यह जानकारी दी गई है कि ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने वाशिंगटन सुंदर की जगह शहबाज़ अहमद को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया है. वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए कंधे में चोट लगी थी, वह चोट की वजह से वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.


कौन हैं शहबाज़ अहमद?
घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले 27 साल के शहबाज़ अहमद ने पिछले कुछ वक्त में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया है. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 18 मैच में 1041 रन हैं, जबकि 41.64 का उनका बल्लेबाजी औसत है. शहबाज़ के नाम 57 विकेट भी हैं.

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले शहबाज ने 16 मैच में 219 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए. शहबाज ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम के लिए कई छोटी लेकिन तूफानी और महत्वपूर्ण पारियां भी खेली थीं.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

भारत का जिम्बाब्वे दौरा

  • पहला वनडे- 18 अगस्त
  • दूसरा वनडे- 20 अगस्त
  • तीसरा वनडे- 22 अगस्त
Share:

Next Post

बस नदी में गिरने से आईटीबीपी के 7 जवानों की मौत-30 जवान घायल

Tue Aug 16 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में (In Jammu-Kashmir Pahalgam) बस नदी में गिरने से (Due to Bus Falling into River) आईटीबीपी के 7 जवानों (7 ITBP Jawans) की मौत हो गई (Died) और 30 जवान घायल हो गए (30 Jawans Injured) । बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात जवान चंदनवाड़ी […]