देश

Chhattisgarh में 7 हजार 664 नए कोरोना मरीज, 129 लोगों की मौत

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,664 नए मामले सामने आये हैं जबकि एक दिन में 11,475 लोग ठीक हुए हैं और 129 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।



स्वास्थ्य विभाग (health Department) के बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 466 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग से 288 मरीज सामने आएं है।राजनांदगांव से 222, बालोद से 352, बेमेतरा से 100 , कबीरधाम से 223, धमतरी से 183, बलौदा बाजार से 343, महासमुंद से 234, गरियाबंद से 158, बिलासपुर से 367, रायगढ़ से 617, कोरबा से 370, जांजगीर चापा से 489, मुंगेली से 200, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 169, सरगुजा से 432, कोरिया से 412, सूरजपुर से 520, बलरामपुर से 434, जशपुर से 360, बस्तर से 235, कोंडागाँव से 55, दंतेवाड़ा से 91, सुकमा से 40, कांकेर से 226, नारायणपुर से 45, बीजापुर से 30 और अन्य राज्यों से 3 मरीजों की पहचान हुई है।

Share:

Next Post

गुजरात तट की ओर से बढ़ रहा Tauktae Cyclone, महाराष्ट्र में भारी बारिश का Alert

Sun May 16 , 2021
नई दिल्‍ली । मौसम विभाग के मुताबिक ताउते अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (cyclone) में तब्दील होगा। यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट (Nalia Beach) पर इसके […]