देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 70 नये मामले, 69 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 70 नये मामले (70 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 69 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 339 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 77 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,887 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 70 पॉजिटिव और 6,817 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 33 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.0 रहा। नये मामलों में भोपाल में 19, इंदौर में 18, रायसेन में 15, जबलपुर में 5, ग्वालियर और खरगोन में 2-2 तथा बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, राजगढ़, सीहोर, शहडोल और सिंगरौली में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 37 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,770 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 84 हजार 505 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,339 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,42,099 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 69 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 469 से बढ़कर 470 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 19 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 28 अगस्त को शाम छह बजे तक 163 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 84 लाख, 54 हजार 979 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खेल दिवस की प्रासंगिकता और युवाओं की उम्मीदें

Mon Aug 29 , 2022
– रमेश ठाकुर जिदंगी खेल है। खेल ही जिंदगी। बेशक दोनों के मायने अलग हैं। मगर वास्तविकता आपस में कहीं न कहीं मेल खाती है। ‘खेलकूद’ के महत्व को दर्शाता है राष्ट्रीय खेल दिवस। शायद ये बात सभी जानते भी होंगे। ‘हिट इंडिया, तो फिट इंडिया’ का जबसे नारा बुलंद हुआ है, तब से इस […]