img-fluid

71 ग्राम पंचायतों को टीबीमुक्त घोषित किया गया

  • February 18, 2025

    इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को टीबीमुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में इंदौर की ग्राम पंचायतें भी शामिल हो गई हैं। पिछले वर्ष जहां 71 ग्राम पंचायतों को टीबीमुक्त घोषित किया गया था, वहीं इस बार 133 ग्राम पंचायतों को इस श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। 1 साल तक प्रत्येक गांव पर स्वास्थ्य विभाग की नजर रहेगी। यदि एक भी मरीज नहीं मिलता है तो सभी गांवों को टीबीमुक्त घोषित किया जाएगा।

    इंदौर जिले में लाखों लोगों में से हजारों मरीजों का टीबी सस्पेक्टेड टेस्ट कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को टीबीमुक्त घोषित करने के लिए टारगेट लेकर जांच की जा रही है। वहीं एमआरटी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या पर भी स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 24 से अधिक अस्पताल और संजीवनी क्लिनिक पर पहुंचे मरीजों की जांच की जा रही है।122688 की जांच की गई है।


    34690 का नाट टेस्ट कराया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह भोपाल से मिले निर्देश के बाद इंदौर जिले में एक और नई पहल की शुरुआत कर रहे हैं। कॉलेज और होस्टल के छात्रों को एड्स, टीबी की रोकथाम व मेंटल हेल्थ के लिए जागरूक किया जाएगा। भोपाल से मिले आदेश के बाद जिला प्रशासन का स्वास्थ्य विभाग निजी व सरकारी छात्रावास में निजी एनजीओ की मदद लेकर काउंसलिंग आयोजित करेगा। वहीं फ्रेंड्स क्लब बनाए जाएंगे। छात्रों को वॉलेंटियर भी बनाया जाएगा, ताकि जागरूक छात्र साथियों में भी जागरूकता फैला सकें। ज्ञात हो कि इंदौर जिला शिक्षा के क्षेत्र में हब बनता जा रहा है। पाश्चात्य संस्कृति और तेजी से मेट्रो सिटी बनते इंदौर में लिव इन रिलेशनशिप के मामले भी बढ़ रहे हैं।

    पुरुष नहीं करा रहे नसबंदी
    कुष्ठ रोग का 1 साल तक लगातार इलाज चलने के बाद इस साल 722 नए मरीज खोजे गए हैं। पिछले साल 822 से ज्यादा मरीज खोजे गए थे। अब तक इनमें से 742 को उपचारित किया गया, जिनमें से 646 रोगमुक्त हो गए हैं। फैमिली प्लानिंग को लेकर की गई समीक्षा में सामने आया कि 21711 महिला का टारगेट दिया गया था, जिनमें से लगभग 18000 किए गए हैं, लेकिन 907 पुरुष का टारगेट दिया गया था, जिनमें से सिर्फ 28 ही कर पाए। वहीं नसबंदी फेल होने के 4 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिन्हें 30-30 हजार की राशि दी गई।

    Share:

    इंदौर रेलवे स्टेशन पर लघुशंका के 5 रुपए

    Tue Feb 18 , 2025
    यहां तो कमाना छोड़ दें रेलवे प्रशासन रेलवे ने तय किया है 1 रुपए, ठेकेदार के लोग वसूल रहे 5 गुना ज्यादा इंदौर। रेलवे ने जब से सुलभ शौचालय जैसी सुविधा ठेके पर देना शुरू की है, तब से यात्रियों की मुसीबत बढ़ी ही है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर तो लघुशंका के लिए सुविधाघर उपयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved