मनोरंजन

भारत में किया जाएगा 71वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी कम्पटीशन का आयोजन

नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट समारोह (miss world 2023 beauty pageant ceremony) का आयोजन भारत (India) में किया जाएगा. गुरुवार को पिछले साल की मिस वर्ल्ड केरोलिना बीलास्का (miss world karolina bilaska) ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस ब्यूटी पीजेंट को भारत के होस्ट करने की जानकारी दी. इस दौरान मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के चेयरपर्सन और सीईओ जिया मोरले (Gia Morley) भी मौजूद रहे.

इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिये 130 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट भारत आएंगी और यहां वो अपने टैलेंट, समझदारी को पेश करेंगी. इस दौरान ये तमाम कंटेस्टेंट कई पड़ाव से गुज़रेंगी, जिनमें टैलेंट शोकेस, स्पोर्ट्स की चुनौतियां और चैरिटी से जुड़ी चीज़ें होंगी. पार्टिसिपेंट्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इस दौरान एक महीने में कई राउंड्स से होकर गुज़रना होगा. इसके बाद साल के आखिर में नवंबर/दिसंबर के महीने में मिस वर्ल्ड कंपटीशन का फाइनल राउंड होगा और हमें नई मिस वर्ल्ड मिलेगी.

दुनिया के सबसे बड़े समारोह में से एक मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 27 साल बाद फिर से भारत में हो रहा है. इससे पहले 1996 में इसे भारत ने होस्ट किया था. बता दें कि रीता फारिया पहली भारतीय थीं जिन्होंने साल 1966 में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी. भारत को इस प्रतियोगिता में कुल छह बार जीत मिली है.


रीता फारिया के बाद साल 1994 में आज के समय की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था. उनके बाद 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये इस प्रतिष्ठित ताज को अपने नाम किया था. इस खिताब को जीतने वाली आखिरी भारतीय मानुषी छिल्लर हैं. वो साल 2017 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. मिस वर्ल्ड का ताज जितने के बाद इन सभी को काफी पॉपुलैरिटी मिली. ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मी दुनिया में भी खूब नाम कमाया. मानुषी छिल्लर भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. वो अक्षय के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आईं.

Share:

Next Post

भाजपा ने 9 पन्नों में बताई राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की असलियत

Thu Jun 8 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने ‘मोहबत की दुकान’ (love shop) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने इसे ‘नफरत का मेगामॉल’ बताया है. भारतीय जनता पार्टी ने 9 पन्नों में राहुल गांधी की ‘मोहबत की दुकान’ की असलियत को बताया है. बीजेपी ने कहा कि […]