देश राजनीति

भाजपा ने 9 पन्नों में बताई राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की असलियत

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने ‘मोहबत की दुकान’ (love shop) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने इसे ‘नफरत का मेगामॉल’ बताया है. भारतीय जनता पार्टी ने 9 पन्नों में राहुल गांधी की ‘मोहबत की दुकान’ की असलियत को बताया है. बीजेपी ने कहा कि अगर आप अपने परिवार के इतिहास के पन्ने (pages of history) पलटेंगे तो नफरत के कई किस्से आपको उसकी गवाही देंगे.

बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सबसे अधिक नफरत की दुकानें सजाई गई. कांग्रेस के राज में ही सबसे अधिक दंगे हुए. राहुल गांधी को लिखी 9 पन्नों की चिट्ठी में बीजेपी ने कांग्रेस पर कई बड़े हमले किए. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि नेहरू-गांधी परवार ने कांग्रेसी नेताओं के साथ किस प्रकार की बदसलूकी की ये किसी से छिपा नहीं है.


बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के राज में ‘मोहब्बत’ में नरसंहार हुआ. 1948 में महामा गांधी की हत्या के बाद महाराष्ट्र में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके पीछे ‘मोहबत’ का पैगाम देने वाले कांग्रेसी ही थे. 9 पन्नों की चिट्ठी में बीजेपी ने आगे कहा कि अगर आप अपने गिरेबान में झाकेंगे तो पाएंगे कि आपने किस हद तक नफरत फैलाने का काम किया है.

बीजेपी ने कहा कि आपके दिलों में तो अपनों के लिए भी मोहब्बत नहीं है. आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में अपने दादा फिरोज गांधी के लिए कहां जगह है? उनकी कब्र पर आखिरी बार कब फूल लेकर गए थे? बीजेपी ने कहा कि आपने तो वीरता की विभूतियों का भी अपमान किया है. आपकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है. आपके पूरे परिवार ने नफरत का मेगा मॉल खोल रखा है. बता दें कि इस 9 पेज वाले पत्र के आखिरी पन्ने पर बीजेपी सांसद पूनम महाजन और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हस्ताक्षर हैं.

Share:

Next Post

8 जून की 10 बड़ी खबरें

Thu Jun 8 , 2023
1. राहुल गांधी की लोकसभा सीट रही वायनाड पर जल्‍द होगा उपचुनाव, आयोग ने दिए संकेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सांसद के रूप में अयोग्य होने पर रिक्त हुई केरल (Kerala) की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Seat) पर जल्द ही चुनाव (Election) कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने वायनाड के लिए […]