आचंलिक

गुना में 75.15 व बमोरी जपं में 76.44% हुआ मतदान

  • कलेक्टमर एवं पुलिस अधीक्षक मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लेते रहे जायजा

गुना। त्रि-स्तसरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए जिले की जनपद पंचायत गुना एवं बमोरी के प्रथम चरण का मतदान शनिवार को सम्पकन्नि हुआ। गुना जनपद पंचायत के कुल 303 एवं बमोरी जनपद पंचायत के कुल 205 इस प्रकार कुल 508 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने काफी हर्षोल्लाचस के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। आज मतदान मतदान समाप्ति दोपहर 3 बजे तक गुना जनपद पंचायत में कुल 75.15 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 73.59 पुरूष एवं 76.93 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत बमोरी में मतदान समाप्ति दोपहर 3 बजे तक कुल 76.44 मतदान हुआ। इसमें 75.23 पुरूष एवं 77.71 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति समय दोपहर 3 बजे तक ऐसे मतदाता जो निर्धारित समय तक मतदान नही कर सके उन्हें6 टोकन के माध्य म से मतदान कराया गया। इस प्रकार गुना जनपद पंचायत हेतु 8641 तथा बमोरी जनपद पंचायत हेतु 6820 मतदाताओं को टोकन वितरित किए। आज धमनार मतदान केंद्र की मतगणना सर्वप्रथम पूर्णं हुयी। ज्ञातव्यध है कि गुना जनपद पंचायत के लिए 1404 पंच, 83 सरपंच तथा 25 जनपद सदस्यन एवं बमोरी जनपद पंचायत के लिए 1230 पंच, 80 सरपंच तथा 25 जनपद सदस्यन तथा तीन जिला सदस्या के लिए आज मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। कलेक्टदर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार आज सभी मतदान केन्द्रोंन पर मतदाताओं को छाया,पानी,बैठने के लिए कुर्सी की व्यसवस्थाद की गई। वहीं आज प्रात: 7 बजे से ही मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्सा्ह देखा गया।


ऊमरी ग्राम के 102 वर्षीय वृद्ध रामप्रसाद कुशवाह ने मतदान का उपयोग कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आज त्रि-स्तारीय आम निर्वाचन 2022 के मतदान के दौरान ग्रामीणों मे काफी उत्सारह का वातावरण देखा गया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भरकम भीड़ देखी गयी। शांतिपूर्णं, निर्विघ्नो मतदान के दौरान विशेष बात देखने में आई कि ग्राम ऊमरी के 102 वर्षीय रामप्रसाद कुशवाह ने उतने ही जोश से आज स्वखयं मतदान केंद्र ऊमरी पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश देते हुए दिखायी दिये।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लेते रहे जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. तथा पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तचव द्वारा संयुक्तप रूप से निरंतर भ्रमण कर विभिन्न् मतदान केन्द्रोंए म्यातना, लहरघाट, उकावद, गजनाई, मगराना, पगारा, मावन सहित अन्यन मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही मतदाताओं को चर्चा कर बिना किसी भय के निष्पेक्ष रूप से मतदान करने हेतु मतदाताओं को आश्वतस्ता किया। भ्रमण के दौरान मतदान व्य?वस्थो,सुरक्षा व्य वस्था् एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की पल-पल की जानकारी ली तथा आवश्येक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी गई।

Share:

Next Post

आजम खान के 'गढ़' में BJP की सेंध, रामपुर से घनश्याम लोधी ने दर्ज की बड़ी जीत

Sun Jun 26 , 2022
लखनऊ: यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका मिला है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी मोहम्मद आसिम राजा को हरा दिया है. ये दावा बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट करके किया. बीजेपी के लिए बड़ी […]