इंदौर न्यूज़ (Indore News)

75 टीमें करेंगी स्पॉट फाइन, 10 चौराहों पर अनाउंसमेंट भी

  • लापरवाह हो गए इंदौरी
  • मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले
  • 600 से अधिक चालान बनाए

इन्दौर। कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या एक बार फिर बढऩे पर प्रशासन ने सख्ती शुरू की है। कल रविवार को जहां कफ्र्यू-लॉकडाउन रहेगा, वहीं नगर निगम की 75 टीमों को भी सड़कों पर उतारा गया है, जो स्पॉट फाइन मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ ठोकेगी। कल भी 600 से अधिक चालानी कार्रवाई इस मामले में की गई और 10 प्रमुख चौराहों पर निगम के वाहनों के जरिए एनाउंसमेंट भी करवाया जाएगा। खान-पान और साग-सब्जी, किराना की दुकानों पर भी भीड़ नजर आ रही है। उनके भी अब स्पॉट फाइन किए जाएंगे। सभी सीएसआई, एआरओ और झेडओ को इसका जिम्मा निगमायुक्त ने सौंपा है।
70 दिन से अधिक घरों में कैद रहे इंदौरियों ने जून की शुरुआत में तो बाहर निकलना कम किया, वहीं शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते भी नजर आए। मगर अब 1 जुलाई के बाद से और अधिक छूट मिलने के चलते लापरवाह हो गए हैं। ना मास्क और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। मालवा मिल, पाटनीपुरा से लेकर चिकमंगलूर चौराहा की कचोरी, समोसे, फाफड़े की दुकानों पर भी लोग लापरवाही के साथ खान-पान करते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने अब एक बार फिर संक्रमण बढऩे पर सख्ती शुरू करवाई है और कल रविवार को कफ्र्यू-लॉकडाउन भी किया जाएगा। वहीं शहरभर में सब्जी, फल की मंडियां भी खुल गई। उन पर भी अब नियंत्रण किया जा रहा है। पाटनीपुरा, गौरी नगर से लेकर कई क्षेत्रों में इस तरह की लापरवाही खुलेआम नजर आ रही है, जिसके चलते कलेक्टर ने निगम को स्पॉट फाइन की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इसका जिम्मा देवेन्द्र सिंह को सौंपा है। उन्होंने कल निगम अमले की बैठक बुलाई, जिसमें स्पॉट फाइन करने के निर्देस दिए हैं। सभी सीएसआई और झेडओ की टीमें बनाई गई है। अपर आयुक्त श्री सिंह के मुताबिक 75 से अधिक टीमें सड़कों पर उतरकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएगी और स्पॉट फाइन भी किया जाएगा। हालांकि पहले की तुलना में अब 100 और 200 रुपए की राशि ही प्रशासन ने तय की है। वहीं दफ्तरों, दुकानों और संस्थानों को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में कुछ जगह निगम की ज्यादती भी नजर आई और अपने ही दफ्तर में बैठे पिता-पुत्र का चालान काट दिया। इस संबंध में अपर आयुक्त सिंह का कहना है कि निगम अमले को समझाया गया है कि वह व्यवहारिक रूप से कार्रवाई करे। जहां पर मास्क जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग भी, वहीं पर चालान बनाए जाएं। 75 से अधिक टीमें आज से ही शहरभर कार्रवाई करेगी और 10 बड़े प्रमुख चौराहों पर भी निगम के वाहनों के जरिए एनाउंसमेंट किया जाएगा, जिसमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह, चेतावनी दी जाएगी। इन सभी 10 प्रमुख चौराहों में महू नाका से लेकर पलासिया, भंवरकुआ, विजय नगर सहित सभी प्रमुख चौराहे रहेंगे। वहीं उन खाद्य और अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर भी गाडिय़ों से अनाउंसमेंट किया जाएगा जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नजर नहीं आएगा। कल निगम के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इसका विधिवत प्रशिक्षण भी दे दिया है। अपर आयुक्त सिंह के मुताबिक शहर के कई क्षेत्रों में इस तरह की लापरवाही ज्यादा नजर आ रही है। खासकर पुराने और घने क्षेत्रों में, जहां पर साग, सब्जी, फल, किराना दुकानों से लेकर कचोरी, समोसे, पोहे, फाफड़े सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाने-बेचने वाली दुकानों पर लापरवाही बरती जा रही है। साफ-सफाई के अलावा सेनेटाइजेशन का भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है। कल उन्होंने खुद निगम मुख्यालय के ही पास स्थित चाय और खाद्य पदार्थों की दुकानों के संचालकों को फटकार लगाई और यही स्थिति चिकमंगलूर चौराहा पर भी नजर आई, जहां पर कड़ी-फाफड़े वालों से लेकर अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें हैं। लोग बड़ी लापरवाही से बैठकर खान-पान करते दिखे। अब ऐसे सभी क्षेत्रों में रोको-टोको का यह अभियान शुरू किया जा रहा है। अनाउंसमेंट के जरिए लगातार समझाइश तो दी ही जाएगी, वहीं अधिक लापरवाही नजर आने पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। कल भी 600 से अधिक चालान निगम अमले ने बनाए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 100 से अधिक और साढ़े 400 से ज्यादा मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की गई और 66 हजार से अधिक स्पॉट फाइन की राशि वसूल की गई है। वहीं दूसरी तरफ गीले-सूखे कचरे की व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एनजीओ ह्यूमन मैट्रिक संस्था पर भी 50 हजार रुपए का जुर्माना निगम ने ठोंका। वहीं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगे एक वाहन में भी लापरवाही बरतने पर वाहन चालक और हेल्पर का वेतन राजसात करने के आदेश दिए गए।

Share:

Next Post

झू ने हाथ ऊंचे किए, अब तेंदुए रखने की जगह नहीं

Sat Jul 11 , 2020
चार तेंदुए पहले से, कल फिर एक घायल होकर पहुंचा वन विभाग को कहा- पूर्व के तेंदुओं को जंगल में छोड़ें इन्दौर। जंगलों से पकड़े जा रहे तेंदुओं को झू में रखे जाने के बाद वहां जगह की कमी पडऩे लगी है। अब झू के अधिकारियों ने वन विभाग को कहा है कि पहले से […]