इंदौर न्यूज़ (Indore News)

210 केन्द्रों पर लगवाना पड़े वॉटरप्रूफ टेंट

  • पानी भरने के चलते 8 केन्द्र शिफ्ट भी किए, सभी 19 झोनों पर बनाए एक-एक आदर्श केन्द्र भी

इंदौर। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के साथ इंदौर में तेज बारिश की चेतावनी दे दी और कल तीन घंटे तक पानी भी गिरा, जिसके चलते आठ मतदान केन्द्र निगम को बदलना पड़े, तो 210 केन्द्रों पर वॉटरप्रूफ टेंट भी लगवाए गए। आदर्श मतदान केन्द्रों पर रेड कार्पेट, गुब्बारों की सजावट के साथ कई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई।

कल तेज बारिश के चलते जहां मतदान दलों को परेशानी हुई, वहीं आठ केन्द्रों के आसपास पानी भर जाने के कारण उन्हें परिवर्तित करना पड़ा। मतदान केन्द्र क्र. 700, 701, 712, 361, 362, 365, 366 और 367 इसमें शामिल रहे। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर मतदान केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्थाएं कराई गईं और 210 केन्द्रों पर वॉटरप्रूफ टेंट भी लगवाए गए।


सभी 19 झोनों पर निगम ने एक-एक आदर्श केन्द्र भी बनाए, जहां पर मतदाताओं के स्वागत के लिए रेड कारपेड बिछाया, तो गुब्बारों के साथ सजावट की गई। आज सुबह इन आदर्श मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का तिलक भी किया गया, तो बुजुर्गों से लेकर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी कराई गई। आयुक्त प्रतिभा पाल ने आज सभी कचरा संग्रहण वाहनों के जरिए मतदान की अपील का प्रसारण करवाया।

भारी बारिश की चेतावनी के चलते धड़ाधड़ करवाई मतदान की अपीलें
कल हुई तेज बारिश ने उम्मीदवारों से लेकर सत्ता-संगठन और प्रशासन को चिंतित कर दिया, क्योंकि मतदान के लिए की गई व्यवस्थाएं बारिश से धुलने का खतरा उत्पन्न हो गया। नतीजतन धड़ाधड़ अधिक से अधिक मतदान की अपीलें जारी करवाई गई, जिसमें कहा गया कि चाहे आंधी आए या तूफान, मतदान के लिए अवश्य निकलना है। शहर के सामाजिक, राजनीतिक-व्यापारी संगठनों से लेकर, रेसीडेंसी, यशवंत, टेनिस क्लब ने भी अपने कर्मचारियों को अवकाश देकर मतदान करवाने की पहल की।

Share:

Next Post

10 करोड़ की शराब बिकी, तो अवैध की होती रही धरपकड़

Wed Jul 6 , 2022
आबकारी विभाग ने 15 उडऩदस्ते किए गठित, रेसकोर्स रोड की दुकान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज का भी किया खंडन इंदौर। मतदान के मद्देनजर 48 घंटे का ड्राय-डे प्रशासन ने घोषित किया है, मगर उसके पहले दो दिनों में ही लगभग 10 करोड़ रुपए की शराब बिकी, तो मतदाताओं को प्रभावित करने […]