टेक्‍नोलॉजी

7 अप्रैल मचने वाला है धमाल! आ रहे हैं Realme के तीन नए प्रोडक्ट्स, जानिए क्या-क्या हैं ये?

 

नई दिल्ली। Realme कई लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह Realme Buds Air 3, Realme Book Prime और Realme Smart TV Stick लॉन्च करेगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 7 अप्रैल को ये सारे प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने 7 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट निर्धारित किया है। यह इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

Realme Buds Air 3 : Realme ने पिछले महीने MWC 2022 में बड्स एयर 3 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए थे। ईयरबड्स में 10 मिमी डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर है। ईयरबड्स नॉइज़ कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं और वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन के साथ आते हैं। यह 88ms सुपर-लो लेटेंसी गेमिंग के साथ आता है और यह एंटी-विंड कॉल नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ट्रू वायरलेस ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। Realme Buds Air 3 भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 10 मिनट के चार्ज के साथ यूजर्स 100 मिनट तक म्यूजिक प्लेबैक का आनंद ले सकते हैं।


Realme Book Prime : रियलमी बुक प्राइम में 1400×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 14 इंच का 2के आईपीएस डिस्प्ले है। लैपटॉप Intel Xe ग्राफ़िक्स के साथ जोड़े गए Intel Core i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। रियलमी बुक प्राइम विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्पोर्ट्स एचडी वेबकैम चलाता है। लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है और यह 54W बैटरी को सपोर्ट करता है।

Realme Smart TV Stick : स्मार्ट टीवी स्टिक एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलता है और यह एक शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ पैक करता है। कंपनी का दावा है कि टीवी स्टिक बिल्ट-इन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म के साथ आएगी। रियलमी स्मार्ट टीवी स्टिक के बारे में कहा जाता है कि यह नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसे इनबिल्ट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जिससे यूजर्स अपने सभी कंटेंट को एक ही जगह एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, Realme स्मार्ट टीवी स्टिक Google Play, Google Play गेम्स और अन्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा।

Share:

Next Post

Ambrane ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, 7 दिन चलेगी बैटरी, जानें कीमत

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली. अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए एम्ब्रेन (Ambrane) ने भारत में अपनी सफल सीरीज में एक और बजट वाली स्मार्टवॉच ‘फिटशॉट फ्लेक्स’ (Ambrane Fitshot Flex) को शामिल किया है. फिटशॉट फ्लेक्स में 1.69 इंच की ल्यूसिड डिस्प्ले स्क्रीन, शानदार 130+ वॉच फेस और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए डिजाइन की गई विभिन्न स्वास्थ्य […]