इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर सहित 8 जिलों को मिलेगी नई महिला कांग्रेस अध्यक्ष

कई जिलों में खाली पड़े है पद
इंदौर। महिला कांग्रेस (Mahila Congress) की प्रदेश अध्यक्ष (State President) बनने के बाद अर्चना जायसवाल (Archana Jaiswal) ने अब उन जिलों के अध्यक्षों को बदलने की तैयारी की है जो निष्क्रिय हैं और अपने कार्यकाल में कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई हैं। वहीं कुछ जिले इनमें से खाली पड़े हैं। इनमें इंदौर सहित 8 जिलों की महिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हैं। जल्द ही नए नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है।


प्रदेश के अधिकांश जिलों में महिला कांग्रेस में शोभा ओझा (Shobha Ojha) समर्थकों की नियुक्ति थी। तत्कालीन अध्यक्ष मांडवी चौहान (Mandvi Chauhan) ने भी ऐसी महिलाओं को नियुक्त कर दिया था, जो पार्टी के लिए सक्रिय नहीं रहीं। अब ऐसी अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल जिलाध्यक्ष पद से हटाने जा रही हैं। सभी संभागों में प्रभारियों की नियुक्ति करने के बाद जिलों की समीक्षा कर रहीं जायसवाल ने अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी (Executive) की पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन भी करवाया है। हर जिले से रिपोर्ट (Report) तैयार कर वे अपने साथ ला रही हैं। अभी तक जिन जिलों में वे पहुंची हैं, उनमें से 8 जिलों में नई महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। कुछ जिले खाली पड़े हैं, जिनमें भिंड (Bhind), बालाघाट ( Balaghat), झाबुआ (Jhabua), बुरहानपुर, कटनी, दमोह और ग्वालियर ( Gwalior) ग्रामीण शामिल हैं। इसके अलावा इंदौर में भी महिला अध्यक्ष को बदलने की तैयारी है। फिलहाल इस पद पर शोभा ओझा समर्थक शशि यादव काबिज हैं।

Share:

Next Post

दो साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण करने वाला ये पहला देश, इस्तेमाल में लाई गई वैक्सीन डब्ल्यूएचओ में मंजूर नहीं

Tue Sep 7 , 2021
हवाना। दुनियाभर में अभी बच्चों को लगने वाली कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) पर रिसर्च जारी है। उम्मीद की जा रही है कि वयस्कों को लगने वाले टीके बच्चों पर भी सकारात्मक असर डालेंगे। इसके लिए अमेरिका (America) से लेकर भारत (India) तक में ट्रायल (trial) किए जा रहे हैं। हालांकि, इस बीच क्यूबा (Cuba) दुनिया […]