बड़ी खबर

भारी भीड़ के कारण अमेरिकी म्यूजिक फेस्टिवल में 8 लोगों की मौत, कई घायल

टेक्सास। अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में हुए एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (Astroworld Music Festival) के अधिकारियो ने बतया कि इस इवेंट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। ह्यूस्टन फायर चीफ सैमुअल पेना (Houston Fire Chief Samuel Peña) ने बताया कि 17 लोगों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, उनमें से 11 को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। बताया जा रह है कि 5 अक्टूबर की रात 9 बजे करीब मंच की तरफ अफरा तफरी मचने के कारण ऐसा हुआ है। कई लोगों के घायल होने के तुरंत बाद शो को बंद कर दिया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक इवेंट में करीब 50 हजार लोगों ने भाग लिया था। जिसमे से करीब, 300 लोगों को चोट पहुंची है, जिनका इलाज किया गया। वैसे तो यह इवेंट तीन दिन का था लेकिन घटना के बाद इवेंट का दूसरा तीसरा दिन निरस्त कर दिया गया है।

Share:

Next Post

प्रतिबंध के बावजूद हुई पाड़ों की लड़ाई

Sat Nov 6 , 2021
लोगों का भूखी माता क्षेत्र से बडऩगर रोड तक हुजूम उमड़ा उज्जैन। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शहर में परंपरागत पाड़ों की लड़ाई का आयोजन भूखी माता क्षेत्र से लेकर बडऩगर रोड तक किया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी पहुँची थी। पाड़ों की यह लड़ाई कई घंटे […]