राजगढ़ । राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा हुआ है। यहां खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे मप्र के राजगढ़ का एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायलों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। मप्र के राजगढ़ जिले के जीरापुर निवासी सोनी परिवार खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए गया था। मंगलवार रात दर्शन करने के बाद सभी अपने वाहन से घर लौट रहे थे। परिवार के सभी सदस्य एक बड़ी जीप में सवार थे। टोंक स्थित पक्का बंधा क्षेत्र के एक होटल पर खाना-पीने के बाद रवाना हुए।
देर रात एनएच-12 जयपुर कोटा नेशनल हाईवे पर बनास पुलिया के पास उनकी गाड़ी को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे, 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए तुरंत जयपुर रेफर किया गया। टोंक जिले के एसपी ओमप्रकाश और एडिशनल कलेक्टर सुखराम खोखर भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया, पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जिनके आने के बाद बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।