इंदौर, सुनील नावरे। सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में पूरा कराने के लिए नगर निगम टीम अब मैदान में है। हालांकि बरसों से यह सडक़ आधी-अधूरी ही है। चंद्रभागा और पंढरीनाथ क्षेत्र में दो सडक़ें बनाई जाएगी। इनमें एक पुरानी सडक़ कंबल वाली गली 60 फीट चौड़ी बनेगी, वहीं दूसरी ओर चंद्रभागा एसटीपी के पास से हरसिद्धि झोन तक नई सडक़ बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए एक बड़ी निजी जमीन इसकी जद में आ रही है और अब निगम उस क्षेत्र के तमाम नक्शे और रिकार्ड खंगाल रहा है। यह नई सडक़ बनने से वाहन चालक चंद्रभागा से सीधे हरसिद्धि झोन तक पहुंच सकेंगे।
करीब पंद्रह सालों से सरवटे टू गंगवाल सडक़ आज भी आधी-अधूरी ही है। मध्य क्षेत्र के इलाकों को छोड़ दें तो हाथीपाला, सिलावटपुरा, कड़ावघाट, गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र में ही सडक़ का काम पूरी तरह हो पाया है। बाकी हिस्सों में कहीं बाधाओं के कारण तो कहीं धर्म स्थलों के कारण सडक़ का मामला अटका पड़ा है। अब निगम इस सडक़ को तेजी से पूरा करना चाहता है, क्योंकि पिछले दिनों यातायात समिति की बैठक में मध्य क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने भी अफसरों को बाधाएं हटाकर काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।
इसी के चलते अब नगर निगम द्वारा सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम पूरा कराने की तैयारी की जा रही है और चंद्रभागा से गौतमपुरा कंबल वाली गली की पिछले तीन-चार दिनों से नपती और सर्वे का काम चल रहा है। मध्य क्षेत्र की यह सडक़ महत्वपूर्ण है, क्योंकि जवाहर मार्ग से कबूतरखाना होते हुए वाहन चालक कलेक्टोरेट जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। वर्तमान में कई जगह यह सडक़ 30 से 40 फीट ही चौड़ी है और दिनभर यहां यातायात जाम होता है। पांच पुलिसकर्मी भी मिलकर यातायात नहीं संभाल पाते हैं। हालांकि निगम ने जवाहर मार्ग, संजय सेतु से चंद्रभागा तक नई सडक़ बना दी है,जिससे वाहन चालक सीधे चंद्रभागा तक तो आ जाते हैं, लेकिन कंबल वाली गली से पंढरीनाथ तक जाने के लिए तमाम मशक्कत करना पड़ती है।
कंबल वाली गली की नपती शुरू
नगर निगम जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक गौतमपुरा से पंढरीनाथ की ओर जाने वाली कंबल वाली गली की सडक़ 60 फीट चौड़ी बनाई जाएगी और इसके लिए नगर निगम की टीम पिछले तीन-चार दिनों से वहां सर्वे कर रही है, ताकि बाधाए चिन्हित कर उन्हें हटाने का काम जल्द पूरा किया जा सके। यह सडक़ सरवटे टू गंगवाल का हिस्सा है और इसी सडक़ के कारण पंढरीनाथ से मच्छी बाजार तक और चंद्रभागा से रावला तक का काम रुका पड़ा है। फिलहाल 50 से 60 बाधाएं सामने आई हैं और आने वाले दिनों में बाधाएं हटाने का काम निगम की टीमों की मदद से किया जाएगा।
चंद्रभागा से हरसिद्धि झोन की सडक़ से बेहतर होगा यातायात
नगर निगम अधिकारी नरेश जायसवाल के मुताबिक, चंद्रभागा एसटीपी के पास से एक नई सडक़ हरसिद्धि झोन तक बनाई जाएगी और यह सडक़ 80 फीट चौड़ी होगी। इस सडक़ में सबसे बड़ी बाधा निजी जमीन है। उसको लेकर संबंधितों से चर्चा की जाएगी, ताकि सडक़ की राह आसान हो सके। हरसिद्धि झोन के सामने पहले ही बरसों पुरानी सडक़ बनी हुई है। वहां के हिस्से में इस सडक़ को मिलाया जाएगा। मध्य क्षेत्र में यह नई सडक़ वाहन चालकों की राह तो आसान करेगी ही, इससे यह फायदा भी होगा कि जिन वाहन चालकों को चंद्रभागा क्षेत्र से कलेक्टोरेट की ओर जाना है, वे इस सडक़ का उपयोग कर सकेंगे और सीधे हरसिद्धि झोन पहुंच सकेेंगे। दूसरी ओर चंद्रभागा से पंढरीनाथ और मच्छी बाजार जाने के लिए सीधी सडक़ पहले से ही है, जिसे अब 60 फीट चौड़ा किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved