देश

8वां वेतन आयोग लाने पर मोदी सरकार के मंत्री ने संसद में दिया जवाब, बताया पेंशन बढ़ेगी या नहीं

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले का साल है। केंद्र सरकार (Central government) के द्वारा कई लोकलुभावन घोषणाओं के कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग (8th pay commission) पर स्टैंड क्लियर करने के बाद पेंशन (pension) की न्यूनतम राशि बढ़ाने की संभावनाओं पर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि पेंशन/परिवार पेंशन की न्यूनतम राशि को बढ़ाने से संबंधित एक सवाल का लिखित उत्तर दिया है।


लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के तहत पेंशन/परिवार पेंशन की न्यूनतम राशि 9000 रूपये है।

जितेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि अभी 44,81,245 पेंशनधारक थे जिसमें 20,93,462 परिवार पेंशनधारक शामिल हैं और वर्ष 2022-23 में इन पर सरकार का 2,41,777 करोड़ रूपये व्यय हुआ है। उन्होंने बताया, ” पेंशन/परिवार पेंशन की न्यूनतम राशि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”

अकसर चर्चा उठती है कि सरकार 8वां वेतन आयोग कब ला रही है। इस पर हाल ही में मॉनसून सत्र के दौरान मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में स्थिति साफ कर दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए फिलहाल 8वां वेतन आयोग लाने का कोई प्लान नहीं है। आमतौर पर 10 साल में एक वेतन आयोग आता रहा है, लेकिन मोदी सरकार इस परंपरा को बदलने पर विचार कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सैलरी स्ट्रक्चर में कोई भी बदलाव 10 साल की लिमिट से पहले करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों की पे मैट्रिक्स की समीक्षा और उसमें संशोधन के लिए कोई नई व्यवस्था तैयार होनी चाहिए, जिस पर काम कर रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से कई बार यह कहा जा चुका है कि हम परफॉर्मेंस आधारित व्यवस्था लाना चाहते हैं ताकि कर्मचारियों को उनके कामकाज के आधार पर रेटिंग मिले और फिर उस हिसाब से ही सैलरी में इजाफा किया जाए।

Share:

Next Post

PM मोदी ने UP के NDA सांसदों को दिया जीत का मंत्र, बोले- राम मंदिर पर नहीं मिलेंगे वोट, गरीबी सबसे बड़ी जाति

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सांसदों के साथ बैठक में क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दक्षिणी राज्यों के सांसदों (Member of parliament) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए जीत का […]