बड़ी खबर

BRICS Summit में PM मोदी नहीं लेंगे हिस्सा, पुतिन भी वर्चुअल रूप से होंगे शामिल

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महीने के अंत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल रूप से सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं।

सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक जोहानसबर्ग में होना है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भी सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। चीन और रूस सम्मेलन में ब्रिक्स के विस्तार पर चर्चा के इच्छुक हैं, जबकि भारत को इस विचार पर आपत्ति है। भारत ने भी पिछले महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन (Summit of the Shanghai Cooperation Organization – SCO) नई दिल्ली में आयोजित करने की योजना बदलते हुए इस आयोजन की मेजबानी वर्चुएल फॉर्मेट में की थी। हालांकि, इस बदलाव का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया था।


चीन पर भारत का कड़ा रुख
ब्रिक्स के जरिए दुनिया पर दबदबा बनाने की चीनी मंशा पर हाल ही में भारत ने कहा था कि ब्रिक्स में शामिल होने को लेकर कुछ नियम बनने चाहिए। ताकि औपचारिक विस्तार से पहले ऐसा कुछ ना हो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पीछे चीन की असल मंशा यह है कि ब्रिक्स का ऐसा विस्तार किया जाए कि वह अमेरिका और यूरोपीय संघ के मुकाबले मजबूत दिखाई दे। चीन की इच्छा है कि इसमें इंडोनेशिया और सऊदी अरब को भी शामिल कर लिया जाए।

दुनियाभर में करीब एक दर्जन देश ऐसे हैं, जो इस संगठन का हिस्सा बनना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स की बैठक होने वाली है। इस बीच चीन ने दूसरे देशों को संगठन में शामिल करने की सिफारिशें की हैं।

Share:

Next Post

8वां वेतन आयोग लाने पर मोदी सरकार के मंत्री ने संसद में दिया जवाब, बताया पेंशन बढ़ेगी या नहीं

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले का साल है। केंद्र सरकार (Central government) के द्वारा कई लोकलुभावन घोषणाओं के कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग (8th pay commission) पर स्टैंड क्लियर करने के बाद पेंशन (pension) की न्यूनतम राशि बढ़ाने की संभावनाओं पर […]