देश

9 गिरफ्तार, 22 किलो अफीम बरामद, पंजाब पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ बड़ा एक्शन

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने पंजाब में ड्रग्स और बढ़ते नशे पर रोक लगाने की बड़ी पहल की है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया और 22 किलो अफीम बरामद किया है. साथ ही झारखंड के अफीम उत्पादक और संग्रहणकर्ता को 12 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

पंजाब पुलिस ने राज्य में नशे पर रोक लगाने के लिए बड़ी कार्यवाही की है. सीएम भगवंतमान के निर्देश अनुसार पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 22 किलो अफीम भी बरामद किया. झारखंड के अफीम उत्पादक और संग्रहणकर्ता को 12 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. 9 करोड़ की बड़ी रकम वाले 30 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए. ड्रग की रकम से बनाई गई 6 करोड़ की 12 संपत्तियों की पहचान भी की गई है. दिल्ली में यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के 5 विदेशी संगठनों और 6 कस्टम अधिकारियों को नामित किया गया है.


एक्स पर पंजाब पुलिस के डी.जी.पी ने पोस्ट करके कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया और 22 किलोग्राम अफीम जब्त की. डी.जी.पी ने आगे कहा कि सीएम भगवंतमान के निर्देशानुसार ड्रग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह से पुलिस प्रतिबद्ध है. झारखंड में 12 किलो अफीम के साथ उत्पादक और संग्रहणकर्ता गिरफ्तार किए गए. बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के अलावा, पुलिस टीमों ने 9 करोड़ रुपये की ड्रग मनी वाले 30 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इसके अलावा ड्रग मनी से प्राप्त 6 करोड़ रुपये मूल्य की 12 संपत्तियों की पहचान की गई. ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से 5 विदेशी आधारित संस्थाओं के साथ दिल्ली में 6 सीमा शुल्क अधिकारियों को नामांकित किया गया है.

पंजाब सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने साल 2023 में सीमा पार से उड़ रहे 100 से अधिक ड्रोनों को मार गिराने और तस्करों समेत 37 विदेशी नागरिकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. सुरक्षा बलों की ओर से जारी एक विस्तृत बयान में बताया गया कि इस साल 2023 में बीएसएफ ने 107 ड्रोनों का सफलतापूर्वक पता लगाया था और उन्हें मार गिराया और 442.395 किलोग्राम हेरोइन, 23 हथियार और 505 राउंड गोला-बारूद जब्त किए गए थे.

Share:

Next Post

दो हिस्सों में बनने वाली पश्चिमी रिंग रोड का निर्माण होगा

Sun Mar 10 , 2024
पैकेज-1 का काम 996 करोड़ और पैकेज-2 884 करोड़ में लेने की पेशकश इन्दौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने शहर की पश्चिमी रिंग रोड के निर्माण के टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। दो हिस्सों में बनने वाली सिक्स लेन रोड के पैकेज-1 काम लेने के लिए 13 और पैकेज-2 का […]