इंदौर न्यूज़ (Indore News)

9 विधानसभा 9 रंग में रंगेंगी कर्मचारी पहनेंगे कलर कोड जैकेट

स्टेडियम में डोम बनाने की प्रक्रिया शुरू, सामग्री पैकिंग पन्नियों में नहीं कपड़े की थैलियों में हो रही

इंदौर। त्योहार के चलते मजदूरों की कमी आड़े न आए, इसके लिए नगर निगम की टीम एड़ी-चोटी का जोर लगाकर सामग्री वितरण की तैयारियां कर रही है। 28 प्रकार की सामग्री, 30 से ज्यादा कर्मचारी बैठकर जहां पैकिंग कर रहे हैं, वहीं 9 विधानसभाओं को 9 रंगों में रंगने की तैयारी भी की जा रही है। कर्मचारियों को गफलत से बचाने के लिए वितरण कर्मचारी जहां कलर कोड जैकेट पहनेंगे, वहीं विधानसभाओं को भी रंगों में रंगा जाएगा।


विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2561 बूथों के आधार पर टेबल व्यवस्था के लिए नेहरू स्टेडियम में बड़े-बड़े डोम लगाए जा रहे हैं। लाइटिंग व्यवस्था, साउंड व्यवस्था के साथ-साथ कैमरे लगाकर चाकचौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 10 तारीख से धनतेरस की शुरुआत के चलते मजदूरों की कमी सामने न आए, इसके लिए नगर निगम के कर्मचारी तेजी से पैकिंग व्यवस्था के साथ-साथ डोम तैयार कर रहे हैं। मशीनों के वितरण के दौरान विधानसभाओं के कर्मचारियों में गफलत की स्थिति न बने, इसके लिए अधिकारियों ने कलर कोडिंग तकनीक अपनाई है। 9 विधानसभाओं को 9 रंगों में रंगा जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग और नम्बरिंग की जा रही है। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के अनुसार कर्मचारियों को कलर कोडिंग जैकेट भी पहनाई जाएगी, ताकि संबंधित कर्मचारी सीधे जाकर मदद और सामग्री ले सके।

ये रहेंगे 9 रंग

पिछले विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव के आधार पर इस बार भी 9 विधानसभाओं को 9 रंगों में रंगा जा रहा है। एक नं. विधानसभा के लिए स्लेटी, 2 नं. विधानसभा नीला, तो तीन नं. विधानसभा को डार्क ग्रीन कोड दिया गया है। चार नं. विधानसभा के कर्मचारी मेहंदी ग्रीन रंग की जैकेट पहनेंगे, वहीं पांच नं. विधानसभा औरेंज रंग में रंगी नजर आएगी। महू व देपालपुर के लिए संस्था लाल व मैजेन्टा कलर का कोड निर्धारित किया गया है, वहीं राऊ और सांवेर बैंगनी और नियोन ग्रीन रंग में नजर आएंगे। रंगों की कोडिंग टेबल से लेकर विधानसभा स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के रास्ते तक की जाएगी। कर्मचारी भी उसी रंग के जैकेट में नजर आएंगे।
पन्नी नहीं कपड़े की थैली

स्वच्छता में नं. 1 इंदौर शहर की कार्यप्रणाली की तर्ज पर चुनाव की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों ने कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर थ्रीआर तकनीक का प्रयोग करते हुए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पन्नियों में पैक होकर आई सामग्री को कपड़े की थैलियों में पैक किया जा रहा है। 28 प्रकार की सामग्री सहित सूची महिला -पुरुष, मतदान दल जैसे सूचना पत्र भी मतदान दलों को दिए जाना है, जिन्हें भी पैक किया जा रहा है। प्रत्येक टेबल पर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 30 कर्मचारी पैकिंग की व्यवस्था संभाल रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार लगभग तीन हजार से ज्यादा पैकेट पैक किए जा रहे हैं। प्रत्येक दल के सेक्टर अधिकारी को अतिरिक्त पैकेट भी दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

MP: पुलिस थाने में चूहों की 'पार्टी', खाली कर दी 60 बोतल शराब; चट कर गए गांजा

Wed Nov 8 , 2023
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के कोतवाली थाने के मालखाने में पुलिस ने जब्त की गई शराब रखी थी. चूहों ने थाने में ऐसा आतंक फैलाया कि पुलिस ने भी अपना माथा पीट लिया. दरअसल, चूहों ने शराब की 60 बोतलें खारी कर दी. इतना ही नहीं […]