इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मई और जून में नहीं चलेगी दुबई फ्लाइट

एयर इंडिया ने बंद की 2 मई से 27 जून के बीच की उड़ानों की बुकिंग, कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट बंद रखने की बात कही, दुबई जाने की योजना बना रहे पर्यटक होंगे परेशान

इंदौर। इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) को मई और जून (May & June) में दुबई (Dubai) की सीधी फ्लाइट (Direct Flight) की सुविधा नहीं मिल पाएगी। एयर इंडिया ने 2 मई से 27 जून के बीच की उड़ानों को निरस्त करते हुए इनकी बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट को करीब डेढ़ माह के लिए बंद किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया द्वारा इंदौर से सेंट्रल इंडिया की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान के रूप में दुबई फ्लाइट का संचालन किया जाता है। लॉकडाउन के बाद 1 सितंबर से कंपनी ने सप्ताह में एक दिन बुधवार को इस फ्लाइट का संचालन शुरू किया था। वहीं 28 मार्च से इसके समय में बदलाव किया गया है, जिसके तहत यह फ्लाइट अब सोमवार को इंदौर से जाती है और शनिवार को वापस आती है। इस फ्लाइट को शुरुआत से ही यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता रहा है, लेकिन अब कंपनी ने बिना पूर्व सूचना के इस फ्लाइट को 2 मई के बाद से बंद कर दिया है। इसके बाद दोबारा इसे 27 जून से शुरू किया जा रहा है।[relpot]

सात हफ्तों तक बंद रहेगी दुबई उड़ान

एयर इंडिया के सिस्टम पर इस फ्लाइट की आखिरी बुकिंग 2 मई को दिखाई जा रही है। इसके बाद 27 जून से दोबारा बुकिंग नजर आ रही है। इस तरह सात सप्ताह तक हर सोमवार को जाने और शनिवार को आने वाली उड़ानें सिस्टम से गायब हैं। वहीं वापसी में आखिरी फ्लाइट 7 मई को उपलब्ध है और इसके बाद 25 जून को फ्लाइट की बुकिंग नजर आ रही है, यानी दुबई से इंदौर की फ्लाइट छह सप्ताह तक बंद रहेगी।

यात्री होंगे परेशान

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि कंपनी ने इस फ्लाइट की बुकिंग को मई की शुरुआत से जून के आखिर तक के लिए हटा दिया है। इसके कारण इस दौरान यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होगी, जो पहले इन उड़ानों में बुकिंग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटक दुबई घूमने जाते हैं। ऐसे सभी लोगों को परेशान होना पड़ेगा।

फ्लाइट बंद किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं 

इस संबंध में एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी मुख्यालय ने ऑपरेशनल कारणों के आधार पर इस फ्लाइट को करीब डेढ़ माह के लिए बंद किया है। इसकी बुकिंग पहले से ही सिस्टम पर नहीं खोली गई थी। अधिकारियों के पास फ्लाइट को बंद किए जाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं है।

Share:

Next Post

भारत में XE वेरिएंट है या नहीं? एक-दो दिन में मिलेगा जवाब, INSACOG में जांच जारी

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के नए XE वेरिएंट की भारत में मौजूदगी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) इस बात की पुष्टि के लिए आगे टेस्टिंग कर रहा है। फिलहाल, मुंबई और महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के मरीज मिलने की खबरें सामने आई थी। INSACOG का गठन सरकार ने दिसंबर […]