इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 90 प्राचीन कुएं-बावडिय़ों को किया जिंदा, 75 नए तालाब खुदेंगे

इंदौर। राष्ट्रपति (President) ने कल तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार (water award) में पश्चिमी झोन (Western zone) में इंदौर को सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में पुरस्कृत किया। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) और कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित समारोह के दौरान यह पुरस्कार हासिल किया। होल्करकालीन 90 कुएं-बावडिय़ों को पुन: जिंदा करने के साथ-साथ साढ़े 17 हजार से अधिक इमारतों में छत के पानी को संग्रहित करने का काम किया गया।

आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा जल महोत्सव (Water Festival) के तहत नल-जल योजनाओं का लोकार्पण भी किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 75-75 नए तालाबों के निर्माण की पहल भी की है, जिसके चलते इंदौर जिले में भी 75 नए तालाब खुदेंगे। विश्व जल दिवस के अवसर पर मोदी जी की अपील के मद्देनजर मुख्यमंत्री प्रदेशभर में इसका अभियान शुरू करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी कि देश की समूची ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल उनके घर पर ही नल कनेक्शन के जरिये दिये जाने की व्यवस्था की जायेगी।


प्रधानमंत्री की इस घोषणा को अमल में लाने के लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय (Union Ministry of Jal Shakti) ने ‘राष्ट्रीय जल जीवन मिशन” की गाइड-लाइन जारी की। इसके मुताबिक गाँव के हर परिवार को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। मिशन में यह प्रावधान रखा गया कि ग्रामीण आबादी में नल से जल उपलब्ध कराने पर होने वाला व्यय केन्द्र तथा राज्य सरकार बराबर-बराबर वहन करेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिशन की खूबियों को जाना और इसके सफल क्रियान्वयन के लिये अपनी पूरी शक्ति लगा दी।

Share:

Next Post

UP के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Wed Mar 30 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द (UP Board cancel Class 12th English Exam) कर दिया है. पेपर लीक होने की आशंका के बीच यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा को टालने का फैसला किया है, जिसका आयोजन बाद में किया जाएगा. […]