खेल

मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे ने जड़ा धांसू शतक, तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है। रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर नाबाद है।

इसके साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 195 रन से 82 रनों की अहम बढ़त बना ली है। कप्तान कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। अजिंक्य रहाणे 104 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है।

अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया दिया है। मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे का ये दूसरा शतक है। इससे पहले भारत के लिए वीनू मांकड मेलबर्न में भारत के लिए दो शतक लगा चुके हैं। बतौर कप्तान मेलबर्न में रहाणे का ये पहला शतक है। जबकि उनके करियर का 12वां शतक हैं। वहीं मेलबर्न के मैदान पर बतौर कप्तान रहाणे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

रहाणे से पहले टेस्ट कप्तान के रुप में सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 में 116 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से कोई भी टीम इंडिया का कप्तान शतक नहीं लगा पाया था। हालांकि अजिंक्य रहाणे की इस पारी ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी रहाणे का ये मेलबर्न के मैदान पर दूसरा शतक है इससे पहले साल 2014 में रहाणे ने 147 रनों की पारी खेली थी।

इससे पहले साल 1999 में सचिन तेंदुलकर ने 116 रन बनाए थे, वीरेंद्र सहवाग ने 2003 में 195 रन बनाए थे। विराट कोहली ने साल 2014 में 169 रन बनाए थे जबकि पिछली सीरीज में यानी साल 2018 में चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन बनाए थे। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही साल 2013 में दिल्ली में अपना पहला मैच खेला था और अबतक वे 66 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आज के मैच में रहाणे ने शानदार बैटिंग की है और अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा है।

Share:

Next Post

पुलिस भर्ती के लिए 31 से ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन

Sun Dec 27 , 2020
भोपाल। पुलिस भर्ती के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 31 दिसंबर से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी रहेगी। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी तय की गई है। परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। आयु सीमा में […]