
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी यानी 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. रेपो दर अब 4.9 प्रतिशत हो गया है. देश में बढ़ती महंगाई (rising inflation) के मद्देनजर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ये ऐलान किया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी होने के बाद बैंक से लोन लेना महंगा होने जा रहा है. इस ऐलान के बाद कई प्राइवेट बैंकों जैसे ICICI Bank, Yes Bank आदि ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को संशोधित किया है.
ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. ICICI Bank ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के FD पर 3 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है. Fixed Deposit पर नई ब्याज दरें 7 जून, 2022 से लागू हैं.
प्राइवेट बैंक RBL ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. RBL बैंक अब अलग-अलग टेन्योर पर 3.25 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज देता है. Fixed Deposit पर नई ब्याज दरें 8 जून, 2022 से लागू होंगे.
RBI के ब्याज दरों (Repo Rate) में 0.50 फीसदी का इजाफा के ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि लगातार दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी से फिर से एफडी पर ब्याज दरें बढ़ेंगी. अगर एफडी इंट्रेस्ट रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होती है तो ब्याज दर 5.5 प्रतिशत से 6.4 फीसदी हो जाएगी. इस आधार पर 5 साल के लिए एक लाख रुपये की एफडी करने पर आपको अतिरिक्त 5958 रुपये का ब्याज मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved