img-fluid

शहरी बेरोजगारी घटकर हुई 7.2 फीसदी, पुरुषों-महिलाओं की बेरोजगारी दर में भी गिरावट

February 25, 2023

नई दिल्ली। देश के शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की बेरोजगारी दर कैलेंडर वर्ष 2022 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 7.2 फीसदी रह गई। 2021 की समान अवधि में यह दर 8.7 फीसदी रही थी। इस दौरान कोविड संबंधी प्रतिबंधों के प्रभाव की वजह से देश में बेरोजगारी दर अधिक थी।

राष्ट्रीय सैंपल सर्वे कार्यालय (NSSO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर, 2022 में 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी, अप्रैल-जून, 2022 में 7.6 फीसदी और जनवरी-मार्च, 2022 में 8.2 फीसदी रही थी।


आंकड़ों के मुताबिक, 2022 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में शहरी क्षेत्रों में पुरुषों (15 साल और उससे अधिक उम्र) की बेरोजगारी दर एक साल पहले की समान तिमाही के 8.3 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी रह गई। वहीं, इसी उम्र की शहरी महिलाओं की बेरोजगारी दर 10.5 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी पर आ गई।

एनएसएसओ के मुताबिक, 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए शहरी क्षेत्रों में श्रम बल की भागीदारी दर 2022 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 48.2 फीसदी पहुंच गई। 2021 की समान अवधि में यह भागीदारी 47.3 फीसदी रही थी। जुलाई-सितंबर, 2022 में यह 47.9 फीसदी और अप्रैल-जून, 2022 में 47.5 फीसदी रही थी।

Share:

  • सीधी में ट्रक ने तीन बसों को मारी टक्कर, 13 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

    Sat Feb 25 , 2023
    सीधी (Seedhee) । मध्य प्रदेश (MP) के सीधी जिले में चुरहट थाना क्षेत्र (Churhat police station area in Sidhi district) अंतर्गत चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे (Churhat-Rewa National Highway) पर मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के समीप ग्राम बरखड़ा के पास शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा (fatal road accident) हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved