img-fluid

अमेरिका में रफ्तार‍ दिखाएगी मेड इन इंडिया बाइक Royal Enfield

October 22, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) में हमेशा से ही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का क्रेज रहा है. टूरर बाइक के तौर पर इंडिया में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की क्लासिक से लेकर कैफे रेसर तक यूथ की फेवरिट बाइक्स के तौर पर देखी जाती हैं.

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में हमेशा से ही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का क्रेज रहा है. टूरर बाइक के तौर पर इंडिया में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की क्लासिक से लेकर कैफे रेसर तक यूथ की फेवरिट बाइक्स के तौर पर देखी जाती हैं. अब रॉयल एनफील्ड ने बड़ी छलांग लगाई है. रॉयल एनफील्ड की एक खास मोटरसाइकिल अब अमेरिकी बाजार में धूम मचाने जा रही है. दरअसल कंपनी ने Royal Enfield Super Meteor 650 को उत्तरी अमेरिका और कनाडा के मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है.

पूरी तरह से देश में बनी सुपर मिटीयोर के अब कंपनी तीन वेरिएंट्स को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च कर रही है. इसमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल शामिल हैं. मोटरसाइकिल में पूरी तरह से नया और रिफाइंड इंजन दिया गया है.



शानदार है इंजन
मिटीयोर 650 में कंपनी ने पैरेलल ट्विन सिलेंडर 648 सीसी का इंजन दे रही है. ये इंजन 46.3 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में 6 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्स किया गया है. इसी के साथ आपको बायब्रे कैलिपर्स के साथ डबल पिस्टन सिंगल डिस्क ब्रेक फ्रंट में दिया गया है. बाइक में 19 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं.

फीचर्स में भी शानदार
बाइक के फीचर्स भी काफी बेहतर दिए गए हैं. बाइक में कंपपी ने एलईडी हैडलैंप, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिपर नेविगेशन यूनिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसी के साथ कंपनी ने बाइक के कई कलर ऑप्‍शंस भी ऑफर किए हैं.

अमेरिका में कीमत कुछ ज्यादा
अमेरिका में बिकने वाली मोटरसाइकिल की कीमत कुछ ज्यादा होगी. भारतीय बाजार की बात की जाए तो बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये से 3.79 लॉख रुपये के बीच है. वहीं अमेरिका मे बिकने वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये से 6.24 लाख रुपये तक होगी.

Share:

  • तीन राज्यों में 18 मुख्यमंत्री पद के दावेदार

    Sun Oct 22 , 2023
    कईयों ने ख्वाब सजाए मुख्यमंत्री पद के भोपाल। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है। इसके चलते पहली बार एक दो नहीं, बल्कि 16 सीएम पद के दावेदार अपना दमखम ठोंक रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा राजस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved