img-fluid

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में गूगल और Meta को ED का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलावा

July 19, 2025

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (online betting app) से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में गूगल (Google) और मेटा (Meta) को नोटिस जारी किया है. एजेंसी का आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का काम किया और उनके विज्ञापनों व वेबसाइट्स को अपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रमुखता दी.


21 जुलाई को पूछताछ के लिए किया तलब
सूत्रों के मुताबिक, गूगल और मेटा पर यह आरोप है कि उन्होंने इन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट किया और ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक विज्ञापन और वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म से प्रमुख रूप से स्थान दिया. अब ED ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है.

सट्टेबाजी के खिलाफ एक्शन में ED
इस पूरे मामले में यह पहली बार है जब भारत में काम कर रही किसी बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी जैसे मामलों में सीधे तौर पर जवाबदेह ठहराया जा रहा है. ED की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नामों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका की जांच की जा रही है.

ईडी का यह कदम दिखाता है कि जांच अब और बड़े स्तर पर हो रही है. इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने के मामले में जांच के घेरे में आ चुके हैं.

‘स्किल बेस्ड गेम’ के नाम पर चल रहा सट्टेबाजी का धंधा
बता दें कि ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क की बारीकी से जांच कर रही है. इनमें से कई ऐप्स खुद को ‘स्किल बेस्ड गेम’ बताकर असल में अवैध सट्टेबाजी में लिप्त हैं. माना जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है, जिसे पकड़ से बचाने के लिए जटिल हवाला चैनलों के जरिए इधर-उधर भेजा गया.

कई हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें मशहूर अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया. जिन सेलिब्रिटीज के नाम ईडी की प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) में दर्ज हैं, उनमें प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आरोप है कि इन लोगों को इन ऐप्स का प्रचार करने के बदले में भारी रकम दी गई थी.

Share:

  • चोरी और सीना जोरी... चीन ने किसके ऊपर लगा दिया बड़ा इल्जाम

    Sat Jul 19 , 2025
    वीजिंग। चीन की जासूसी कंपनी (China spy Company) ने एक बड़ा इल्जाम लगाया है। इस कंपनी का आरोप है कि कुछ विदेशी इंटेलीजेंस एजेंसियां (foreign intelligence agencies) उसके यहां से रेयर अर्थ मटीरियल की चोरी कर रही हैं। इसके साथ ही कंपनी ने स्मगलिंग पर शिकंजा कसने की मंशा भी जताई है। हालांकि चीन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved