img-fluid

ऑस्ट्रेलियाई PM संग PC कर रहे थे ट्रंप, कैमरामैन को देख करने लगे याए,ओए

October 22, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) सोमवार को वाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री (Australian Prime minister) संग द्विपक्षीय समझौते पर दस्तखत करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स (PC) कर रहे थे। उन्होंने अभी बोलना ही शुरू किया था कि अचानक वह याए, ओए, ओए करने लगे। दरअसल, वह इन शब्दों के जरिए एक कैमरामैन का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाह रहे थे, जो वाइट हाउस के कैबिनेट रूम में लगे 400 साल पुराने शीशे से टकराने जा रहा था।

जब कैमरामैन गलती से उस शीशे से टकरा गया तो ट्रंप ने बीच में ही अपनी बात रोककर उस कैमरामैन को फटकार लगाना शुरू कर दिया। इससे वाइट हाउस का एक बेहद अहम प्रेस इवेंट उस समय कुछ देर के लिए शोर-शराबे और मजाक में तब्दील हो गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज उनके बगल में ही बैठे थे, जिनके साथ ट्रंप ने 8.5 अरब डॉलर के नए महत्वपूर्ण खनिज सौदे पर दस्तखत किए थे।



यह शीशा 400 साल पुराना है

ट्रंप ने जब डील के बारे में पत्रकारों से कहना शुरू किया, “हम यहाँ व्यापार, पनडुब्बियों और कई अन्य सैन्य उपकरणों के बारे में बात करने आए हैं..” उन्होंने अभी इतना ही कहा था और फिर अचानक रुक गए। “ओए, ओए.. देखकर, जरा देखकर..आपको इसे तोड़ने की इजाज़त नहीं है। यह शीशा 400 साल पुराना है। अभी-अभी एक कैमरा शीशे से टकराया है। ओए,ओए!”

जिंदगी में यही सब तो समस्याएँ हैं

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी एक शैली से माहौल को हल्का कर दिया। “मैंने इसे अभी-अभी तिजोरियों से निकलवाकर विशेष रूप से यहाँ ऊपर लगवाया है, और सबसे पहले जो हुआ, वह यह कि कैमरा इससे टकरा गया। यकीन करना मुश्किल है, है ना? यकीन करना मुश्किल है, लेकिन जिंदगी में यही सब तो समस्याएँ हैं।”

ऑस्ट्रेलिया संग डील मील का पत्थर

यह संक्षिप्त व्यवधान उस बैठक के दौरान आया जिसका उद्देश्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक महत्वपूर्ण खनिज साझेदारी पर हस्ताक्षर को उजागर करना था। इस समझौते को दोनों नेताओं ने रेयर अर्थ मिनरल्स पर चीन की पकड़ का मुकाबला करने में एक मील का पत्थर बताया।

Share:

  • दीपिका पादुकोण या रणवीर सिंह, किसकी तरह दिखती हैं बेटी दुआ? जानिए फैंस की राय ?

    Wed Oct 22 , 2025
    मुंबई। दिवाली (Diwali) के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा दिखाकर फैंस को खुश कर दिया है। दीपिका और रणवीर (Deepika Padukone and Ranveer Singh) के पोस्ट के बाद दुआ के साथ-साथ उनकी भी बचपन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved