img-fluid

MP: पत्नी से प्रताड़ित ग्वालियर के फौजी को डर… कहीं उसका हश्र भी इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा न हो जाए…

November 20, 2025

ग्वालियर। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor.) में पाकिस्तान (Pakistan .) को मजा चखाने वाला एक फौजी अपनी ही पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो गया है। फौजी ने ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) से अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। फौजी का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपने जीजा से नाजायज संबंध है और अब उसे डर है कि कहीं उसका हश्र इंदौर के राजा रघुवंशी कांड (Indore’s Raja Raghuvanshi incident) की तरह ना हो जाए। पुलिस ने फौजी की शिकायत पर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।


गोला का मंदिर इलाके में रहने वाला देवेंद्र सिंह राजावत (Devendra Singh Rajawat) भारतीय फौज का सिपाही है। देवेंद्र ने पुलिस को दिए आवेदन पर बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उसकी शादी औरैया जिले में रहने वाली वंदना चौहान के साथ हुई थी। वंदना मुरैना के सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात है। फौजी का आरोप है कि उसकी वंदना ने जायदाद और प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से प्लांट तरीके से उससे शादी की है।

फौजी का आरोप है कि 25 अप्रैल को शादी के बाद वंदना ने सुहागरात के पहले उससे प्रॉपर्टी आदि के बारे में पूछताछ की जब उसने बताया कि सारी संपत्ति मां के नाम है तो नराज होकर पत्नी वंदना ने उससे फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए और झगड़ा कर अकेली जाकर सो गई। 2 दिन बाद ही उसे पता चला कि पत्नी वंदना का उसके जीजा कमल किशोर से संबंध है। शादी के चार दिन बाद 29 अप्रैल को उसकी बहन अंजना ने जहर खा लिया जिसकी मौत हो गई।

वंदना ने अपने जीजा के यहां जाने की जिद की तो फौजी देवेंद्र ने उसे रोक दिया, जिस पर वंदना ने अपने मायके वालों से पति की ओर से मारपीट करने की शिकायत की। उसी दिन वंदना के भाई उपेंद्र सिंह, पिता और अन्य लोगों ने आकर देवेंद्र के साथ मारपीट कर दी। बाद में इस मामले की पंचायत हुई तो हकीकत सामने आने के बाद वंदना के पिता और भाई ने माफी मांग ली। वो वंदना को लेकर आ गया, उसके बाद 9 मई को देवेंद्र को ऑपरेशन सिंदूर की ड्यूटी का इमरजेंसी कॉल आया।

10 मई को ऑपरेशन सिंदूर होने के चलते उसे ड्यूटी पर जाना पड़ा। 17 मई को वापस लौट कर आया तो मां ने बताया कि वंदना के जेवर लेकर मुरैना चली गई है। जब देवेंद्र ने मुरैना अस्पताल जाकर तलाश किया तो पता चला कि वंदना 15 दिन की छुट्टी लेकर आगरा गई है। वंदना को फोन लगाया तो उसने देवेंद्र को धमकाया, जब देवेंद्र ने यह बात मायके वालों को बताई तो उन्होंने वंदना को समझाने की बात कही। इधर उसे ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में रिपोर्ट के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा। इस दौरान वंदना के जीजा कमल किशोर का कई बार फोन आया और वह धमकी देता रहा। इसके बाद वंदना ने भी उसे झूठे केस में फसाने की धमकियां दी, वंदना उससे पचास लाख रुपए मांग रही है। फौजी की शिकायत के बाद ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

Share:

  • बिहार : SIR में जहां हटाए गए नाम, वहां BJP का रहा मजबूत प्रदर्शन, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर मिला फायदा

    Thu Nov 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar) में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब 10वीं बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने की शपथ लेने जा रहे हैं। गुरुवार (20 नवंबर) को वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समारोह में शपथ लेंगे। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved