img-fluid

सुसाइड से पहले छात्रा नें बनाया अपना वीडियो… कहा इन्होने मूझे पागल कर दिया…..

December 22, 2025

इंदौर. इंदौर (Indore) के हीरानगर थाना (Hiranagar Police Station) क्षेत्र में सुसाइड से पहले छात्रा (student) ने वीडियो बनाया था वीडियो में छात्रा ने रोते हुए कहा- इन्होंने मुझे पागल कर दिया, मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी… सॉरी कह कर सुसाइड कर लिया । वायरल वीडियो के अधार पर पुलिस ने एक महिला सहित छात्रा के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है…..


दरअसल इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली सेज यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रियांशी ने 24 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने के बाद मोबाइल से वीडियो और मोबाइल चैट के आधार पर पुलिस ने नर्मदापुरम निवासी नवीन पिता नारायण गौर और उसकी साथी युवती भूमि को आरोपी बनाया है। वही पुलिस ने बताया कि छात्रा प्रियांशी ने चेन से फांसी लगाई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन उसके मोबाइल में एक वीडियो और कई मैसेज मिले हैं। इन मैसेज में प्रियांशी की नवीन और भूमि से बातचीत सामने आई है। जांच में यह भी सामने आया है कि भूमि के मोबाइल से प्रियांशी को बार-बार मैसेज और कॉल किए गए, जिनमें उसे नवीन का पीछा छोड़ने के लिए कहा गया था। इसके अलावा नवीन ने कैफे के एक बिजनेस में प्रियांशी से पैसे भी लगवाए थे। बहरहाल पुलिस ने एक युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

सुसाइड से पहले वीडियो में छात्रा प्रियांशी रोते हुए कह रही है कि वह बहुत परेशान है। उसके साथ धोखा हुआ है। वीडियो में वह भूमि और नवीन को सजा दिलाने की बात कह रही है। साथ ही यह भी कह रही है कि “इन्होंने मुझे पागल कर दिया है। मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी… सॉरी।”

Share:

  • लोन की EMI फिर होगी सस्ती! RBI देने जा रहा एक और बड़ी खुशखबरी

    Mon Dec 22 , 2025
    नई दिल्ली: घर का सपना देखने वालों और होम लोन की भारी-भरकम ईएमआई चुका रहे आम लोगों के लिए अच्छी खबरों का सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है. दिसंबर 2025 की मौद्रिक नीति में मिली राहत के बाद, अब फरवरी 2026 में भी आपकी जेब पर पड़ा बोझ और हल्का होने की पूरी उम्मीद है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved