img-fluid

लोग पूछते हैं मोदी से क्यों मिलता हूं,यह सवाल कांग्रेस के CM रेवंत रेड्डी से पूछा गया, दिया बेहद साफ जवाब

January 17, 2026

 

 

नई दिल्ली। तेलंगाना(Telangana) के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी(Chief Minister A Revanth Reddy) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से जितनी बार भी मिलना पड़े वो मिलेंगे। रेड्डी(Reddy) ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से आदिलाबाद जिले(From the Prime Minister to Adilabad district) के लिए हवाई अड्डा मंजूर(Airport approved) करने का अनुरोध करेंगे ताकि संपर्क सुविधाओं में सुधार हो सके।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी(Telangana Chief Minister A Revanth Reddy) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जितनी बार भी मिलना पड़े वो मिलेंगे। निर्मल जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से आदिलाबाद जिले के लिए हवाई अड्डा मंजूर करने का अनुरोध करेंगे ताकि संपर्क सुविधाओं में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं नरेन्द्र मोदी से अक्सर क्यों मिलता हूं। वे मेरे रिश्तेदार नहीं हैं और हमारा कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है, लेकिन वे देश के प्रधानमंत्री हैं। हवाई अड्डा केवल प्रधानमंत्री की मंजूरी से ही बन सकता है। बड़ी उद्योग संस्थाएं आएंगी और धन आवंटित होगा।


  • मेरा व्यक्तिगत एजेंडा नहीं

    मुख्यमंत्री(Chief Minister) ने कहा कि राज्य के विकास के लिए किसी से भी मिलने में मैं एक क्षण के लिए भी हिचकिचाऊंगा नहीं। मैं उनसे सिफारिशों के लिए नहीं मिलता। मेरा कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार गोदावरी नदी पर तुम्मदिहट्टी में एक सिंचाई परियोजना का निर्माण करने की योजना भी बना रही है और इस परियोजना के लिए पड़ोसी महाराष्ट्र के सहयोग की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन से महाराष्ट्र प्रस्तावित परियोजना के लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान करेगा।

    बीआरएस पर साधा निशाना
    विपक्षी बीआरएस पर निशाना साधते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान तेलंगाना लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव को सलाह दी कि यदि वे राज्य सरकार को रचनात्मक सलाह नहीं दे सकते हैं तो उन्हें गुमराह करने वाले बयान देने से बचना चाहिए। रेड्डी ने मतदाताओं से आगामी नगरपालिका चुनावों में सक्षम उम्मीदवारों को चुनने की अपील भी की, जो सरकार के साथ मिलकर काम कर सकें। उन्होंने दोहराया कि तेलंगाना में कांग्रेस 2034 तक सत्ता में बनी रहेगी।

    Share:

  • पारिवारिक विवाद मामले में दिल्ली HC की अहम टिप्‍पणी, कहा- महिलाएं भी कानून का गलत फायदा उठाती हैं

    Sat Jan 17 , 2026
    नई दिल्‍ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि पारिवारिक विवाद (Family dispute) के हर मामले में ससुराल पक्ष ही आरोपी हो यह जरूरी नहीं है। महिलाएं भी कानून (Law) का गलत फायदा उठाती हैं। इसी तरह के एक मामले में पत्नी की ओर से मध्यस्थता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved