प्रयागराज: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने दो जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें जोगबनी से टूंडला के बीच चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें रूट पर एक ओर चलाई जाएंगी, जिससे आने वाले यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में दिक्कत न हो. इसके साथ ही रेलवे ने माघी पूर्णिमा के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को 21 फरवरी तक चलाए रखने का फैसला किया है. आइए आपको चलाई जाने वाले ट्रेनों की डिटेल के बारे में बताते हैं.
कब और किस समय चलेंगी ट्रेनें
कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के चलाया जा रहा है और यह ट्रेनें फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, कटिहार, खगड़िया, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और इटावा जैसे रेवले स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.
इन ट्रेनों के अलावा एक और स्पेशल ट्रेन Train No. 05841 रंगापाड़ा नॉर्थ से टूंडला के बीच चलेगी. यह ट्रेन एक ही ओर जाएगी. यह ट्रेन 15 फरवरी की शाम 5.30 बजे से रंगापाड़ा नॉर्थ से चलेगी और 17 फरवरी को सुबह 6.30 बजे टूंडला पहुंचेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved