img-fluid

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को सरकार का बड़ा तोहफा, चलेंगी स्पेशन ट्रेनें

  • February 15, 2025

    प्रयागराज: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने दो जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें जोगबनी से टूंडला के बीच चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें रूट पर एक ओर चलाई जाएंगी, जिससे आने वाले यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में दिक्कत न हो. इसके साथ ही रेलवे ने माघी पूर्णिमा के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को 21 फरवरी तक चलाए रखने का फैसला किया है. आइए आपको चलाई जाने वाले ट्रेनों की डिटेल के बारे में बताते हैं.

    कब और किस समय चलेंगी ट्रेनें

    • ट्रेन संख्या 05718 (जोगबनी-टूंडला) शुक्रवार को जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे टूंडला पहुंचेगी.
    • ट्रेन संख्या 05717 (टूंडला-जोगबनी) 16 फरवरी (रविवार) को टूंडला से रात 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को दोपहर 2:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
    • ट्रेन संख्या 05720 (जोगबनी – टूंडला) 15 फरवरी (शनिवार) को शाम 6:40 बजे जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे टूंडला पहुंचेगी.
    • ट्रेन संख्या 05719 (टूंडला-जोगबनी) 17 फरवरी (सोमवार) को टूंडला से रात 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को दोपहर 2:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

    कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के चलाया जा रहा है और यह ट्रेनें फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, कटिहार, खगड़िया, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और इटावा जैसे रेवले स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.

    इन ट्रेनों के अलावा एक और स्पेशल ट्रेन Train No. 05841 रंगापाड़ा नॉर्थ से टूंडला के बीच चलेगी. यह ट्रेन एक ही ओर जाएगी. यह ट्रेन 15 फरवरी की शाम 5.30 बजे से रंगापाड़ा नॉर्थ से चलेगी और 17 फरवरी को सुबह 6.30 बजे टूंडला पहुंचेगी.

    Share:

    भोपाल की इंवेस्टर्स समिट में इंदौर विकास प्राधिकरण 25 प्लाट बेचेगा

    Sat Feb 15 , 2025
    भोपाल के इन्वेस्टर समिट में सुपर कॉरिडोर के प्लाट से करेंगे निवेशकों को आकर्षित इंदौर । इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के द्वारा भोपाल (Bhopal) में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) में निवेशकों के लिए 28 प्लाट (28 plots) रखे जाएंगे। इन प्लाट में 11000 करोड रुपए के निवेश के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved