img-fluid

भोपाल की इंवेस्टर्स समिट में इंदौर विकास प्राधिकरण 25 प्लाट बेचेगा

  • February 15, 2025

    भोपाल के इन्वेस्टर समिट में सुपर कॉरिडोर के प्लाट से करेंगे निवेशकों को आकर्षित

    इंदौर । इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के द्वारा भोपाल (Bhopal) में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) में निवेशकों के लिए 28 प्लाट (28 plots) रखे जाएंगे। इन प्लाट में 11000 करोड रुपए के निवेश के लिए प्रस्ताव बुलाए जाएंगे। इन प्लाट की सूची को प्राधिकरण ने अंतिम रूप दे दिया है।


    राज्य सरकार के द्वारा भोपाल में आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इंदौर में तैयारियां तेज गति से चल रही है। इस समिट का आयोजन कहीं भी किया जाए, जो भी निवेशक आता है उस निवेशक की रुचि सबसे ज्यादा इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र में निवेश करने में रहती है । इस स्थिति को जानते हुए ही एमपीआईडीसी हो या फिर राज्य सरकार हो, सभी के द्वारा योजना तैयार की जाती है। इस बार राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित किए जाने के कारण इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा भी इन्वेस्टर समिट की तैयारी की जा रही है। प्राधिकरण की ओर से निवेशकों को निवेश करने के लिए बेहतर प्रस्ताव इस समिट में दिए जाएंगे। इसके लिए इन दोनों प्राधिकरण में तेज गति के साथ तैयारी का कार्य चल रहा है। प्राधिकरण की ओर से एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के पहले अपने आप में अनूठे पहले स्टार्टअप पार्क का निर्माण करने के लिए निवेशकों की रुचि वाला प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ अब प्राधिकरण के द्वारा सुपर कॉरिडोर पर 28 प्लाट भी निकाले गए हैं। यह प्लाट सुपर कॉरिडोर भूमि उपयोग के हैं जिस पर की व्यावसायिक से लेकर आवासीय तक कई तरह के उपयोग वाले निर्माण किये जा सकते हैं। इन सभी प्लाट का क्षेत्रफल कुल 49 हेक्टेयर है। प्राधिकरण की ओर से इन प्लाट की न्यूनतम कीमत भी निर्धारित कर दी गई है। इन प्लाट को लेकर यदि कोई निवेशक निवेश करना चाहेगा तो इनके माध्यम से ही 11000 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हो सकता है।

    प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार के द्वारा कल प्राधिकरण की संपदा शाखा और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर प्लाटों की इस सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को भी इस तैयारी की विस्तार से जानकारी दे दी गई है। ध्यान रहे की शुक्ला के द्वारा रुचि लिए जाने के कारण ही प्राधिकरण के द्वारा इस बार इन्वेस्टर समिट के लिए इस तरह की तैयारी की जा रही है।

    Share:

    फिर चार गांव में नेशनल हाईवे की टीम का रास्ता रोका

    Sat Feb 15 , 2025
    सारे ग्रामीण घरों से निकल कर खेत और सडक़ों पर बाहर आ गए, नहीं करने दिया सर्वे इंदौर । इंदौर (Indore) जिले के हातोद तहसील (Hatod Tehsil) में कल एक बार फिर चार गांव में नेशनल हाईवे (National Highway) की टीम (team) का रास्ता रोक दिया गया। सारे गांव के ग्रामीण (Rural) निकल कर बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved