इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में भी प्यारे मियां के दुष्कर्म का मामला सामने आया

– भोपाल के मीडिया माफिया की चप्पे-चप्पे पर तलाश
भोपाल। नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर उनसे दुष्कृत्य करने के आरोपी प्यारे मियां की तलाश में पुलिस टीमें जगह-जगह छापे मार रही हैं। पुलिस को इंदौर में भी एक दुष्कृत्य पीडि़ता मिली है, जिसने बताया कि प्यारे मियां ने उसकी दो बहनों के साथ भी कुकर्म किया है। पहले तो यह एफआईआर कराने को तैयार हो गईं, लेकिन डर के कारण थाने से लौट गईं।
भोपाल में दैनिक अफकार नाम के अखबार की आड़ में प्यारे मियां नाबालिग बच्चियों से दुष्कृत्य, जमीनों पर अवैध कब्जे, भोपाल और इंदौर में व्यापारियों पर अड़ीबाजी करने का धंधा करता था। भोपाल में अब तक 8 लड़कियां पुलिस के पास पहुंच चुकी हैं, जिनके साथ प्यारे मियां और उसके साथियों ने दुष्कृत्य किया। इनमें 6 लड़कियां नाबालिग हैं। प्यारे मियां को गिरफ्तार करने 5 टीमें भोपाल, इंदौर और झालावाड़ तक गई हैं। प्यारे मियां पर शिकंजा कसने के बाद पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं। शहर के एक अस्पताल मालिक ने 10 लाख की अड़ीबाजी की शिकायत पुलिस को की है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भोपाल में पुलिस, जिला एवं नगर निगम प्रशासन एक साथ प्यारे मियां के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है। उसके अवैध कब्जे हटाने का काम शुरू हो गया है।

3 राजदारों पर कसेगा शिकंजा, पीडि़त नाबालिग बच्चियों के आज
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शनिवार को शराब के नशे में मिली पांच नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कृत्य की घटना शाहपुरा स्थित विष्णु हाईटेक सिटी में नहीं, बल्कि केरवा रोड स्थित फार्म हाउस पर हुई है । ये फार्महाउस शहर के एक बड़े उद्योगपति का बताया जा रहा है। इधर इस मामले में आरोपी बनाई गई स्वीटी विश्वकर्मा ने अदालत से गुहार लगाई है कि उसे फरियादी बनाया जाए क्योंकि डरा धमकाकर उसका भी यौन शोषण किया गया है। पुलिस को प्यारे मियां के तीन बड़े राजदारों के नाम मिल गए हैं। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही अब इन पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।

आज होगी पूछताछ
पांच पीडि़त लड़कियां इस समय गौरवी संस्था के संरक्षण में हैं। घटना के बाद वे बेहद घबराई हुई थीं। इसलिए पिछले दो दिन से उनसे पुलिस पूछताछ नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि आज महिला पुलिस गौरवी संस्था के कार्यालय पहुंचकर इन बच्चियों के बयान दर्ज करेगी। इसके बाद तय होगा कि इन लड़कियों का भोपाल और इंदौर में किन-किन स्थानों पर दैहिक शोषण किा गया और कौन-कौन सफेद पोश लोग इसमें शामिल थे।

मानव तस्करी का मामला भी दर्ज होगा
इधर भोपाल में प्यारे मियां के खिलाफ पूरी कार्रवाई भोपाल के एडीजी उपेन्द्र जैन के निर्देशन में की जा रही है। विष्णु हाईटेक सिटी और अंसल अपार्टमेंट के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इससे साफ होगा कि प्यारे मियां के अलावा इस अश्लील धंधे में कौन-कौन सफेदपोश शामिल रहे हैं। प्यारे मियां पर मानव तस्करी की धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।

Share:

Next Post

गोद लिया बेटा कर रहा था शवयात्रा की तैयारी, बेटियां पुलिस ले आईं

Tue Jul 14 , 2020
– बेटियों ने ली आपत्ति, हमारे बिना पिता का अंतिम संस्कार कैसे, मच्र्यूरी पहुंचाया शव इंदौर। इंदौर का रहने वाला एक वृद्ध राजस्थाम अपने पैतृक गांव गया। वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसका गोद लिया बेटा इंदौर ले आया और अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी, इसी बीच राजस्थान […]