देश

इलाज कराने को असर्मथ एक बेटी ने इच्छा मृत्यु की मांग की-पीएम को पत्र लिखा

आगरा । ताजनगरी आगरा (Tajnagri Agra) में इलाज कराने को असर्मथ एक बेटी (Asmarth Daughter) ने इच्छा मृत्यु की मांग (Demand Euthanasia) की है। जिले की रहने वाली राजकुमारी का 6 साल पहले हुए एक सड़क हादसे में आधा शरीर बेकार हो गया। परिवार के पास पैसा नहीं था कि इसका बेहतर इलाज करवा पाते। इलाज के अभाव में राजकुमारी के शरीर में अब इंफेक्शन बढ़ता जा रहा है। तिल-तिल कर मारने से बचने के लिए पीएम को खत लिखकर (Write a Letter To PM) इच्छामृत्यु की मांग की है।

पीड़िता के माता-पिता के पास अब कुछ भी नहीं है। बेटी के इलाज के लिए अपना घर बार सब बेच दिया है और अब उनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं। जब राजकुमारी के बारे में भारतीय दिव्यांग यूनियन के कार्यकर्ताओं को पता चला तो कार्यकर्ताओं ने पीड़िता और उसकी मां को साथ लेकर जिलामुख्यालय के बाहर धरना दिया और प्रशासन से पीड़िता के इलाज में मदद करने की अपील की।


पूरे प्रकरण पर एडीएम सिटी अंजनी कुमार को जब जानकारी मिली तो उन्होंने सीएमओ को जांच के लिए कहा है। साथ ही प्रशासन स्तर पर मदद करने का आश्वासन भी दिया। गरीब परिवारों के इलाज के लिए सरकार आयुष्मान कार्ड बनाती है जिससे 5 लाख तक फ्री में इलाज होता है। मगर, पीड़ित परिवार के पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। अगर ढूंढा जाए तो ऐसे कई परिवार मिलेंगे जिनके पास अभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया है। प्रशासन को ऐसे परिवारों की एक लिस्ट बनानी चाहिए और उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहिए।

 

Share:

Next Post

भारत में राजदूत नामित किए गए अमेरिकी एरिक गार्सेटी बोले, द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाना रहेगा लक्ष्‍य

Tue Mar 1 , 2022
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत में राजदूत नामित किए गए एरिक गार्सेटी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भरोसा दिया है कि वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। साथ ही उन्होंने मानवाधिकारों तथा बहुलवाद के महत्व को रेखांकित किया। US President Joe Biden, Ambassador to […]