आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चंदननगर कलाली के बाहर शराबियों में विवाद, पुलिस ने खदेड़ा

इन्दौर। चंदननगर कलाली के बाहर कल रात शराबियों में विवाद हो गया, जिसके चलते रोड एक घंटे तक जाम रहा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उनको खदेड़ा। इसके बाद जाम खुला। सरकार ने शराब दुकानों के अहाते तो बंद कर दिए हैं, लेकिन अब लोगों ने रोड को ही अहाता बना लिया है। कल चंदननगर शराब दुकान और कलाली के बाहर कुछ शराबियों में विवाद हो गया। वे पत्थर फेंक रहे थे। इसके चलते जिला अस्पताल से लेकर चंदननगर चौकी तक लम्बा जाम लग गया और लोग परेशान होते रहे।


वहां मौजूद लोगों को कहना था कि यहां शराबी सड़क पर ही शराब पीते रहते हंै और उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता है। यहां से लोगों को निकलने में भी परेशानी होती है। कल जब जाम लगाने पर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शराबियों की पिटाई कर दी। इसके बाद वहां से कुछ शराबी भागते नजर आए। पुलिस ने कुछ को पकड़ा भी है। बताते हैं कि एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने उसे खुलवाया, जिसके चलते आने-जाने वाले लोग परेशान होते रहे। बताते हैं कि इस दौरान वहां पास ही एक नीम का पेड़ भी गिर गया था, जिसके चलते जाम खुलने में काफी परेशानी आई।

Share:

Next Post

बंगाली चौराहे से टेलीफोन नगर चौराहे के बीच बनेगा मेट्रो स्टेशन, आईडीए के प्लॉट पर हुई मेट्रो की बैरिकेडिंग

Sun Apr 28 , 2024
इंदौर। बंगाली चौराहा का मेट्रो स्टेशन बंगाली चौराहा से टेलीफोन नगर के बीच बनाया जाएगा। हालांकि, अभी स्टेशन की जगह पूरी तरह तय नहीं है, क्योंकि वहां मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के लिए दोनों तरफ सीढ़ियां और एस्केलेटर लगाने के लिए भी जमीन की जरूरत होगी। इधर, रोबोट चौराहा से पलासिया के आगे तक मेट्रो […]