खेल

भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम के एंट्री गेट के पास लगी आग

दुबई: एशिया कप (Asia Cup) में आज भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच मुकाबला होना है. यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होना है. मैच से ठीक पहले स्टेडियम (stadium) के एंट्री गेट के पास आग लग गई है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. यह आग एंट्री गेट के पास (near entry gate) मौजूद एक बिल्डिंग में लगी थी. जिसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास दिखने लगा था.

यह आग तब लगी है जब कुछ ही देर में भारत और अफगानिस्तान के बीच यहां पर टी-20 मैच खेला जाना है. टीम इंडिया एशिया कप-2022 में गुरुवार को अपना आखिरी मैच खेलने जा रही है. टीम इंडिया फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच सिर्फ एक औपचारिकता ही है.


एशिया कप-2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. लीग मैच में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद जब भारत सुपर-4 में पहुंचा, तब पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी. सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था.

टीम इंडिया अब अफगानिस्तान के खिलाफ एक तरह से सम्मान के खिलाफ खेल रही है, क्योंकि अगर वह यहां जीतती है तो कम से कम सुपर-4 स्टेज पर उसके नाम एक जीत तो होगी. टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया एक बड़े टूर्नामेंट में उम्मीदों के साथ उतरी थी, लेकिन वह यहां भी फेल साबित हुई. एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलनी है. टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया की यह आखिरी परीक्षा होगी, इसके बाद सीधा टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे.

Share:

Next Post

‌‌इंदौर में कल अनंत चतुर्दशी पर इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

Thu Sep 8 , 2022
– झांकी मार्ग पर ये की गई है व्यवस्था इंदौर। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के अवसर पर कल झांकियों के साथ चल समारोह का आयोजन (organizing the ceremony) किया जाना है। शहर के विभिन्न हिस्सों से गणेश जी की झाँकियां चलकर चिकमंगलूर चौराहा (Chikmagalur Square) पर एकत्रित होकर चिकमंगलूर चौराहा से जेल रोड चौराहा (Jail […]