मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक पांच साल के बच्चे को विवाह स्थल के बाहर गोली मार दी गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गप्पू शाक्य अपने परिवार के साथ जौरा कस्बे में अपनी मौसी की शादी में शामिल होने गया था, जब मंगलवार रात यह घटना घटी.
पुलिस उपनिरीक्षक उदयभान यादव ने बताया कि जब वह विवाह स्थल शिवहरे धर्मशाला के बाहर खेल रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी और भाग गया. उन्होंने बताया कि बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved