इंदौर। कल शाम को सीवरेज निर्माण के दौरान सडक़ पर कड़ी क्रेन मशीन की चपेट में एक एक्टिवा सवार युवती आ गई। इस घटना में घायल लक्ष्मी नायर निवासी रायलकृष्ण कालोनी को स्थित यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्नपूर्णा रोड स्थित वैशाली नगर दत्त मंदिर के सामने हादसा हुआ। यहां सीवरेज निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते नगर निगम की ओर से क्रेन मशीन खड़ी की गई है। वहां से गुजर रही एक्टिवा सवार लक्ष्मी का हाथ क्रेन मशीन में आ गया और वह मशीन में उलझ गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसके का हाथ बाहर निकाला गया। इसके लिए मशीन के जिस हिस्से में लक्ष्मी का हाथ आया था, उस हिस्से को कटर मशीन से काटा गया, तब जाकर हाथ बाहर निकला और लोगों ने ही लक्ष्मी को इलाज के लिए यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved