– बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, सलाहकार समिति का गठन कर प्रतिमाह बैठक करने के निर्देश
– एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सहायता केन्द्र भी रहेंगे
इंदौर। श्री गणपति (Khajrana Ganesh) मंदिर प्रबंध समिति की कल बैठक कलेक्टर आशीष सिंह (collector Ashish Singh) की अध्यक्षता में हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जो मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में आयोजित किया जा रहा है उसमें जहां एक दर्जन से अधिक सरकारी विभागों की झांकियां शामिल रहेंगी, उसी के साथ खजराना गणेश मंदिर के मास्टर प्लान को प्रदर्शित करने वाली झांकी भी निकाली जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर समिति द्वारा सहायता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
बैठक में प्रशासक व नगर पालिका निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंदन मंडलोई, मुख्य पुजारी मोहन भट्ट, अशोक भट्ट, पुजारी धर्मेद्र भट्ट, पुजारी जयदेव भट्ट, पुजारी पुनीत भट्ट, पुजारी विनीत भट्ट, सुठीबाई ट्रस्ट के ट्रस्टी बालकृष्ण अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के सौरभ महेश्वरी, अमित अग्रवाल, झोनल अधिकारी झोन क्रमांक 10 मिश्रा, मन्दिर प्रबंधक घनश्याम शुक्ला, गौरीशंकर मिश्रा एवं अन्य अधिकारी व भक्तगण उपस्थित थे। आवश्यकता अनुसार सलाहकार समिति का गठन कर प्रतिमाह बैठक आहूत करने के निर्देश दिए गए तथा वास्तुविद हिमांशु द्वारा प्रस्तुत नियोजन बाबत विस्तार से चर्चा कर नियोजन का अनुमोदन किया जाकर अधिकारियों से भी परामर्श लिए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति के सहायता केंद्र इंदौर के रेलवे स्टेशन तथा देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थापित किए जाने की कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व परंपरागत अनुसार धूमधाम से मनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में गर्भगृह में प्रवेश को पूर्णत प्रतिबंधित किए जाने का निर्णय लिया गया। मंदिर के संबंध में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। उक्त जानकारी पुजारी अशोक भट्ट द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर परिसर में हुए नवनिर्माणों का लोकार्पण किया गया। उसके साथ ही मंदिर परिसर में अन्य निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved